पूरे इलाके में फैली सनसनी, देर रात साढ़े 11 बजे की है घटना, बरामद नहीं हुआ कोई सुसाइड नोट
Lucknow News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां हजरतगंज में BJP Media Cell के एक कर्मचारी ने रविवार देर रात आत्महत्या कर ली। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है। मौके पर से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हजरतगंज में स्थित भारतीय जनता पार्टी विधायक योगेश शुक्ला के फ्लैट नंबर 804 में रविवार देर रात उनके मीडिया सेल के कर्मचारी श्रेष्ठ तिवारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह बाराबंकी के हैदरगढ़ का निवासी था।
Vishesh Khabar News
घटना के समय फ्लैट पर अकेला था श्रेष्ठ तिवारी
हजरतगंज के इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार पांडेय के अनुसार जिस समय BJP Media Cell के कर्मचारी 24 वर्षीय श्रेष्ठ तिवारी ने आत्महत्या की, उस समय वह फ्लैट पर अकेला था। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उसके परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।
अभी तक खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल सका है। साथ ही मौके पर कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज करके इस घटना की छानबीन शुरू कर दी है। इस घटना की जांच आत्महत्या के साथ ही अन्य एंगल से भी की जाएगी।
उन्होंने बताया कि अभी तक खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल सका है। साथ ही मौके पर कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज करके इस घटना की छानबीन शुरू कर दी है। इस घटना की जांच आत्महत्या के साथ ही अन्य एंगल से भी की जाएगी।
खुद कॉल करके बताया कि करने वाला है आत्महत्या
इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार पांडेय के अनुसार BJP Media Cell के कर्मचारी श्रेष्ठ तिवारी ने आत्महत्या करने से पहले अपने किसी परिचित या रिश्तेदार को कॉल करके खुद ही बताया था कि वह आत्महत्या करने वाला है। इसके बाद उसी व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम को इस बात की जानकारी दी।
सूचना मिलने पर पुलिस की टीम तत्काल विधायक योगेश शुक्ला के फ्लैट नंबर 804 पर पहुंची। लेकिन फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद था। इसके बाद पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची तो श्रेष्ठ तिवारी फंदे से लटकता हुआ मिला।
पुलिस के अनुसार श्रेष्ठ तिवारी ने रविवार देर रात लगभग साढ़े 11 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। खोजबीन में मौके पर कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। पुलिस ने उसका मोबाइल फोन कब्जे में ले लिया है और आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है।
Agarwal Sabha ने तेज कीं सामूहिक विवाह की तैयारियां, परिचय सम्मेलन आयोजित
कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।
More Stories
Blackmailing : पत्नी के साथ दोस्त को कराया हमबिस्तर, पति ने बनाया वीडियो और… जानिए ब्लैकमेलिंग की अजीब कहानी
हैरतअंगेज : मोबाइल के लिए बच्चे ने माता-पिता के खिलाफ बुला ली पुलिस! फिर जानिए क्या हुआ
Train Accident In UP : गोरखपुर के पास डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतरी, चार लोगों की मौत की खबर