Gurugram News :आखिरकार पकड़ा गया मोनू मानेसर, लंबे समय से था फरार
हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के बाद से था फरार
मोनू मानेसर की फाइल फोटो
Gurugram News : कथित गोरक्षक और हरियाणा के नूंह हिंसा में आरोपी मोनू मानेसर को हरियाणा पुलिस ने दबोच लिया है। वह राजस्थान के गोपालगढ़ घाटमिका गांव के रहने वाले जुनैद और नासिर की हत्या का भी आरोपी था। हरियाणा पुलिस ने उसे तब हिरासत में लिया, जब वह बाजार जा रहा था। कहा जा रहा है कि राजस्थान पुलिस भी हरियाणा पुलिस के संपर्क में बनी हुई है। हरियाणा पुलिस की CIA यानी क्राइम इन्वेस्टिगेटिव इजेंसी ने मोनू मानेसर को हिरासत में लिया है।
Gurugram News in Hindi
जुनैद-नासिर की हत्या में शामिल होने का आरोप
Gurugram News : हरियाणा के भिवानी जिले में 16 फरवरी को राजस्थान के गोपालगढ़ घाटमिका गांव के निवासी जुनैद और नासिर की जली हुई लाशें मिली थीं। जांच में पता चला था कि हरियाणा के कुछ तथाकथित गोरक्षकों ने जुनैद और नासिर को किडनैप करने के बाद उनकी हत्या कर दी थी। इस मामले में भी मोनू मानेसर का नाम शामिल था।
जुनैद और नासिर के परिजनों ने मोनू मानेसर सहित 5 लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करवाया गया था। राजस्थान की पुलिस ने भी 8 आरोपियों की तस्वीर जारी की थी। बाद में 6 जून को कोर्ट में दाखिल की गई चार्जशीट में मोनू मानेसर का नाम शामिल कर दिया गया था। इसके बाद राजस्थान पुलिस ने मोनू मानेसर को फरार घोषित कर दिया था।
यह भी पढ़ें: Panchayat Sachivalaya Swayamsevak News : अब 20 सितंबर को मंत्री आलमगीर आलम के आवास पर होगा नंग-धड़ंग प्रदर्शन
Vishesh Khabar Hindi
फिल्मी स्टाइल में गुरुग्राम से हुई गिरफ्तारी
Gurugram News : बताया जा रहा है कि नूंह हिंसा में नाम आने के बाद से अंडरग्राउंड हुए मोनू मानेसर की गिरफ्तारी बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में हुई। मोनू मानेसर गुरुग्राम के सेक्टर-1 में स्थित मार्केट से पकड़ा गया। बोलेरो और क्रेटा सहित तीन गाड़ियों में सिविल ड्रेस में आए पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया। हालांकि खबर लिखे जाने तक गुरुग्राम पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि उसे किस मामले में गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि हरियाणा के नूंह में आयोजित बृजमंडल यात्रा में मोनू मानेसर के शामिल होने की सूचना वायरल होने के बाद नूंह में हिंसा भड़क उठी थी। हालांकि खुद को गोरक्षक बताने वाले मोनू मानेसर ने नूंह की हिंसा और जुनैद-नासिर की हत्या के मामले में खुद को निर्दोष बताया था।
(Gurugram News : अपडेटेड: 12 सितंबर 2023, 05:22 PM IST)
(एजेंसियों के साथ विशेष खबर ब्यूरो)
यह भी पढ़ें: Ranchi News : राज्यपाल से सनातन धर्म के विरुद्ध टिप्पणी करने वाले नेताओं पर सख्त कार्रवाई की मांग
यह भी पढ़ें: ICFAI Jharkhand News : इक्फाई विश्वविद्यालय झारखंड ने रांची विश्वविद्यालय को दिया खास उपहार
Search The Web