महत्वपूर्ण लिंक

पिछले अंक (आर्काइव)

हमारी अभिव्यक्ति

आपकी अभिव्यक्ति

हमारी टीम

आपकी भागीदारी

आपकी समस्याएँ

आपका स्वास्थ्य

खबर / वीडियो भेजें

हमारी सहायता करें

उपयोगी लेख

प्रायोजित विज्ञापन

विविध

News In English

वेब पर खोज करें

विशेष वीडियोज़

अनुवाद सेवाएँ

मनोरंजन

चुटकुले

सत्य कथाएँ

फोटो-गैलरी

घूमना-फिरना

प्रायोजित विज्ञापन


Ranchi News :

राज्यपाल से सनातन धर्म के विरुद्ध टिप्पणी करने वाले नेताओं पर सख्त कार्रवाई की मांग

अखिल भारत हिंदू महासभा के झारखंड प्रदेश युवा संगठन ने दी आंदोलन की चेतावनी

संगठन कार्यालय में बैठक के बाद राज्यपाल से की गई मांग

Ranchi News : तमिलनाडु में उदयनिधि स्टालिन और फिर ए राजा सहित कई नेताओं द्वारा सनातन धर्म के विरुद्ध टिप्पणी करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कई स्थानों पर ऐसे नेताओं के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है। इस बीच अखिल भारत हिंदू महासभा के झारखंड प्रदेश युवा संगठन ने ऐसी बयानबाजी करने वाले नेताओं के खिलाफ आंदोलन छेड़ने की चेतावनी भी दी है।

इस संबंध में संगठन के झारखंड प्रदेश युवा अध्यक्ष जयंत झा ने विशेष खबर को बताया कि झारखंड के राज्यपाल से इस मामले में हस्तक्षेप करके उचित कदम उठाने की मांग भी की गई है। उन्होंने बताया कि राज्यपाल से निवेदन किया गया है कि ऐसे बेतुके बयान देने वाले राजनेताओं को अपना बयान वापस लेने और माफी मांगने के लिए मजबूर करने हेतु उचित कदम उठाए जाएं।

Ranchi News in Hindi

संगठन की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

Ranchi News : जयंत झा ने बताया कि कुछ नेताओं ने अपनी राजनीति चमकाने के लिए सनातन धर्म को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों इस संबंध में संगठन के प्रदेश कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक भी आयोजित की गई थी, जिसमें ऐसे नेताओं के खिलाफ आंदोलन को लेकर रणनीति पर विचार-विमर्श भी किया गया।

Ranchi News : उन्होंने कहा कि उदयनिधि स्टालिन और ए राजा जैसे नेता खुद को चर्चा में बनाए रखने के लिए सनातन धर्म के विरुद्ध बयानबाजी में लगे हैं। यह पूरे भारत के साथ ही दुनिया भर के सनातनी धर्मावलंबियों के लिए बहुत अशोभनीय बयान है। ऐसे नेता केवल देश का सांप्रदायिक सौहार्द्र खराब करने का प्रयास कर रहे हैं।

Vishesh Khabar News

बयान वापस न लेने पर होगा आंदोलन

Ranchi News : जयंत झा ने उम्मीद जताई कि सनातन धर्म के विरुद्ध अशोभनीय बयान देने वाले नेता जल्द ही अपने बयान वापस लेकर माफी मांग लेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ये नेता सनातन धर्म के विरुद्ध अपना बयान वापस नहीं लेते हैं, तो संगठन को उनके खिलाफ आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

इस बैठक में अखिल भारत हिंदू महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष जयन्त झा के अतिरिक्त झारखंड प्रभारी अनूप कुमार गुप्ता, संगठन सचिव सुनील कुमार जैन, रमेश भारती, धीरेंद्र कुमार शर्मा, अशोक पांडेय, पवन सोनी सहित सनातन धर्म से जुड़े कई अन्य प्रमुख नागरिक शामिल थे।

(Ranchi News : अपडेटेड: 09 सितंबर 2023, 05:24 PM IST)

(विशेष खबर ब्यूरो)

-::-Follow & Subscribe us on::-

Search The Web

You are Visitor No.:

Visit counter For Websites