ICFAI Jharkhand News :इक्फाई विश्वविद्यालय झारखंड ने रांची विश्वविद्यालय को दिया खास उपहार
शिक्षक दिवस के अवसर पर समझौता ज्ञापन पर हुआ हस्ताक्षर
इस समझौते से छात्रों को होंगे कई लाभ
ICFAI Jharkhand News : छात्रों की शैक्षणिक, अनुसंधान और रोजगार क्षमता में सुधार के लिए इक्फाई विश्वविद्यालय झारखंड (ICFAI University Jharkhand) और रांची विश्वविद्यालय (Ranchi University) के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर दोनों विश्वविद्यालयों के कुलपति प्रो. (डॉ.) रमन कुमार झा एवं प्रो. (डॉ.) अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि यह समझौता ज्ञापन संयुक्त अध्ययन, अनुसंधान और प्रशिक्षण एवं रोजगार गतिविधियों की स्थापना और आपसी हित के अन्य शैक्षिक विकास के आदान-प्रदान को बढ़ावा देगा।
ICFAI Jharkhand News in Hindi
क्या है इक्फाई विश्वविद्यालय झारखंड?
ICFAI Jharkhand News : इक्फाई विश्वविद्यालय झारखंड 11 विश्वविद्यालयों के समूह का एक हिस्सा है। झारखंड राज्य का यह पहला निजी विश्वविद्यालय रांची विश्वविद्यालय के साथ अपनी क्षमता विकसित करके उद्योग संघ के साथ भुगतान या अवैतनिक रोजगार और प्रशिक्षण के सभी पहलुओं के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।
Ranchi News : यह समझौता ज्ञापन दोनों विश्वविद्यालयों के छात्रों और झारखंड के अन्य सभी छात्रों के हित में काम करेगा। इस एमओयू को सलूजा बिल्डिंग, मेन रोड रांची स्थित इक्फाई विश्वविद्यालय आउटरीच एंड नॉलेज शेयरिंग सेंटर से भी अवसर मिलेगा।
हस्ताक्षर के दौरान ये थे मौजूद
ICFAI Jharkhand News : इस अवसर पर, इक्फाई विश्वविद्यालय झारखंड के कुलपति प्रो. (डॉ.) रमन कुमार झा ने सभी छात्रों, संकाय सदस्यों और कर्मचारियों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
(अपडेटेड: 06 सितंबर 2023, 06:10 PM IST)
(विशेष खबर ब्यूरो)
यह भी पढ़ें: Panchayat Sachivalaya Swayamsevak News : मंत्री आलमगीर आलम के आवास पर नंग-धड़ंग प्रदर्शन की तैयारी
यह भी पढ़ें: Mitul Trivedi News : अचानक 'लापता' हुए चंद्रयान-3 को डिजाइन करने का दावा करने वाले मितुल!
Search The Web