Devi Prasad Shukla Death: सांसद संजय सेठ ने देवी प्रसाद शुक्ल के निधन पर व्यक्त की गहरी संवेदना
सांसद ने प्रांत कार्यालय पर जाकर किया श्रद्धा सुमन अर्पित
गमगीन नजर आए सांसद संजय सेठ
रांची:
विश्व हिंदू परिषद झारखंड प्रांत के वरिष्ठ प्रांत उपाध्यक्ष देवी प्रसाद शुक्ल के
आकस्मिक निधन पर रांची के सांसद संजय सेठ ने अपनी गहरी संवेदना प्रकट की है। उनके
निधन पर सांसद संजय सेठ ने प्रांतीय कार्यालय में जाकर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए
अपनी ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस दौरान माहौल गमगीन नजर आया।
दिवंगत देवी प्रसाद शुक्ल के जीवन के बारे में अपनी बात रखते हुए सांसद सेठ ने कहा
देवी प्रसाद शुक्ल सादा जीवन उच्च विचार रखने वाले लोगों में शामिल थे। सदा लोगों
को प्रेरणा देने वाले ऐसे व्यक्तित्व के धनी को आज हमने खो दिया है।
सांसद सेठ ने बताया दिवंगत देवी प्रसाद शुक्ल के सानिध्य में राम मंदिर आंदोलन हो, मंदिर निर्माण हेतु शिलापूजन हो या समाज के कोई अन्य कार्य हो, हर तरह के अनुकरणीय कार्य करने का सौभाग्य मिला था। उनका अचानक चला जाना समाज और हम लोगों के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने देह त्यागने के बाद अपने शरीर को दान करने की घोषणा की थी, जो समाज के लिए एक अनुकरणीय संदेश है।
(अपडेटेड: 27 अगस्त 2023, 06:58 PM IST)
(विशेष खबर ब्यूरो)
Search The Web