फाउंडेशन: शिक्षा मानव जीवन को पूर्ण बनाती है - यदुनाथ पांडेय
'करियर फाउंडेशन कम खर्च में देगा बेहतर शिक्षा'
करियर फाउंडेशन कोचिंग सेंटर का उद्घाटन
रांची: शिक्षा मानव जीवन को पूर्ण
बनाती है। शिक्षित व्यक्ति से एक शिक्षित और सभ्य समाज का निर्माण होता है, जो एक
सुसंस्कृत सभ्यता और देश के विकास के लिए सबसे महत्वपूर्ण कारक है। उचित शिक्षा
प्रदान करने वाले संस्थान इस दिशा में महत्वपूर्ण योगदान करते हैं। यह विद्यार्थियों
के लिए भी एक वरदान साबित होते हैं।
रांची के सर्कुलर रोड पर स्थित ली डिजाइनर कॉम्प्लेक्स में करियर फाउंडेशन कोचिंग
सेंटर का उद्घाटन करने के पश्चात पूर्व सांसद यदुनाथ पांडेय ने उपरोक्त बातें कहीं।
उन्होंने उम्मीद जताई कि यह कोचिंग सेंटर छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा प्रदान
करने में सहायक साबित होगा।
बता दें कि झारखंड के पूर्व डीजीपी जेवी महापात्र, पूर्व सांसद यदुनाथ पांडेय,
स्वामी दिव्यानंद आचार्य और झामुमो के युवा नेता मनोज कुमार चंद्रा ने सर्कुलर रोड
पर स्थित ली डिजाइनर कॉम्प्लेक्स में गुरुवार (24 अगस्त, 2023) को करियर फाउंडेशन
कोचिंग संस्थान का फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस अवसर पर खोरठा साहित्यकार दिनेश दिनमणि
एवं मशहूर खोरठा गीतकार विनय तिवारी ने कहा कि करियर फाउंडेशन कोचिंग सेंटर का
मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाना है।
अपने संबोधन में करियर फाउंडेशन के संस्थापक एवं डायरेक्टर प्रकाश पोद्दार ने कहा
कि छात्र-छात्राओं को कम खर्च में बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाना संस्थान का मुख्य
उद्देश्य है।
इस मौके पर एग्जाम अपडेट की ओर से शिक्षाविद राजेश ओझा ने उम्मीद जताई कि यह कोचिंग
संस्थान अध्ययन क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।
इस अवसर पर समाजसेवी राजीव तिवारी, गिरीश चंद्र प्रसाद, नंद किशोर पोद्दार, मनीष
राज सिंह, प्रभात कुमार, संदीप रंजन, रवि रंजन वर्मा, संदीप यादव, सुनील कुमार यादव,
अजय कुमार प्रामाणिक सहित अन्य शिक्षा प्रेमी भारी संख्या में उपस्थित थे।
(अपडेटेड: 25 अगस्त 2023, 06:42 PM IST)
(विशेष खबर ब्यूरो)
यह भी पढ़ें: प्रताड़ना: आदिवासी अंतर्राष्ट्रीय महिला मुक्केबाज ने कोषाध्यक्ष के विरुद्ध की प्रताड़ना की शिकायत
यह भी पढ़ें: रक्षा का वादा: मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने सीआरपीएफ के जवानों की कलाई पर बांधा रक्षा-सूत्र
Search The Web