प्रताड़ना: आदिवासी अंतर्राष्ट्रीय महिला मुक्केबाज ने कोषाध्यक्ष के विरुद्ध की प्रताड़ना की शिकायत
झारखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष पर लगाया जातिसूचक गाली देने का आरोप
महिला मुक्केबाज द्वारा प्रेषित शिकायत-पत्र
रांची: सरायकेला-खरसावां निवासी एवं
झारखंड पुलिस विभाग में कार्यरत आदिवासी मूल की अंतर्राष्ट्रीय महिला मुक्केबाज
लक्ष्मी पाड़ेया ने झारखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष पर प्रताड़ना सहित
गंभीर आरोप लगाए हैं। इस संबंध में उन्होंने गुरुवार (24 अगस्त, 2023) को झारखंड
खेलकूद विभाग के सचिव को एक शिकायत-पत्र भेजा है।
अपने शिकायत-पत्र में उन्होंने लिखा है कि वे पिछले 20 वर्षों से मुक्केबाजी के खेल
से जुड़ी हुई हैं। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई
मुक्केबाजी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर अनेक पदक जीते हैं और अपने राज्य तथा
पुलिस विभाग का नाम रोशन भी किया है।
लक्ष्मी पाड़ेया ने झारखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा पर
उनके साथ अभद्र व्यवहार करने तथा जातिसूचक गाली देकर अपमानित करने का आरोप लगाया
है। उन्होंने कहा है कि चूंकि वे आदिवासी समुदाय से आती हैं, इसलिए उनके साथ ऐसा
व्यवहार हो रहा है।
अपने पत्र में उन्होंने कहा कि इस व्यवहार
और अपमान के कारण वे काफी मानसिक परेशानी झेल रही हैं। इस संबंध में उन्होंने
अनुसूचित जाति-जनजाति थाने में प्राथमिकी संख्या 01/23, दिनांक 01.06.2023 के
माध्यम से शिकायत भी दर्ज करवाई है।
लक्ष्मी पाड़ेया का कहना है कि राजीव कुमार वर्मा की पहुंच बहुत ऊपर तक है, इसलिए
कई बार उच्च पदाधिकारियों के पास गुहार लगाने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई। यहां
तक की राजीव कुमार वर्मा की ओर से अब उन्हें केस वापस लेने की धमकी भी दी जा रही
है।
उन्होंने झारखंड खेलकूद विभाग के सचिव से अपने जान-माल की सुरक्षा तथा समुचित कानूनी
कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। उन्होंने अपने शिकायत पत्र की प्रतिलिपि केंद्रीय
जनजाति मंत्री, झारखंड के मुख्यमंत्री, जनजाति कल्याण मंत्री, खेल मंत्री, पुलिस
महानिदेशक, मुख्य सचिव, खेलकूद विभाग के निदेशक, केंद्रीय सेवा समिति के अध्यक्ष एवं
महासचिव को भी प्रेषित की है।
(अपडेटेड: 25 अगस्त 2023, 01:02 PM IST)
(विशेष खबर ब्यूरो)
यह भी पढ़ें: रक्षा का वादा: मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने सीआरपीएफ के जवानों की कलाई पर बांधा रक्षा-सूत्र
यह भी पढ़ें: धैर्य टूटा: सरकार के रवैये से क्षुब्ध पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक 26 को घेरेंगे सीएम का आवास
यह भी पढ़ें: विमान दुर्घटना: यात्रियों की लिस्ट में पुतिन के खिलाफ बगावत करने वाले येवगेनी प्रिगोझिन का भी नाम
Search The Web