धैर्य टूटा: सरकार के रवैये से क्षुब्ध पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक 26 को घेरेंगे सीएम का आवास
अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर 8 जुलाई से धरने पर हैं पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक
सरकार ने अभी तक नहीं की है कोई पहल
रांची: झारखंड सरकार द्वारा किए जा
रहे उपेक्षापूर्ण रवैये के कारण पिछले 49 दिनों से राजभवन पर अनिश्चितकालीन धरने पर
बैठे पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों का धैर्य अब टूटने लगा है। अपनी मांगों को लेकर हर
तरह का प्रयास करने के बाद अब पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों ने 26 अगस्त (शनिवार) को
मुख्यमंत्री आवास के घेराव की घोषणा कर दी है। पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों का जत्था
26 अगस्त को दोपहर 12 बजे मोराबादी मैदान से रेडियम रोड होते हुए मुख्यमंत्री आवास
की ओर बढ़ेगा।
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए राज्य स्तरीय पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के
प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर हुए
पिछले 49 दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं। परंतु राज्य सरकार ने उनकी
ओर से अपनी आंखें मूंद रखी हैं।
उन्होंने बताया कि संघ द्वारा सरकार से वार्ता करने का हर संभव प्रयास किया गया।
परंतु सरकार की ओर से वार्ता के लिए न तो अब तक संघ के किसी भी प्रतिनिधिमंडल को
बुलाया गया और न ही सरकार के किसी प्रतिनिधिमंडल अथवा प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम
से संघ से वार्ता करने की कोई पहल की गई।
यह भी पढ़ें: विमान दुर्घटना: यात्रियों की लिस्ट में पुतिन के खिलाफ बगावत करने वाले येवगेनी प्रिगोझिन का भी नाम
चंद्रदीप कुमार ने बताया कि संघ की मांगों
में संघ के 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से मुख्यमंत्री की वार्ता, पंचायत सचिवालय
स्वयंसेवकों का समायोजन, पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों को स्थाई करना, पंचायत सचिवालय
स्वयंसेवकों के लिए निश्चित मानदेय का निर्धारण और पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों का
नाम बदलकर पंचायत सहायक करना शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि मौजूदा मुख्यमंत्री ने पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान संघ के
प्रतिनिधिमंडल से वादा किया था कि जब उनकी सरकार बनेगी, तो पंचायत सचिवालय
स्वयंसेवकों की मांगों को पूरा किया जाएगा। सरकार बने हुए 4 वर्ष बीत गए, परंतु संघ
की मांगों पर अब तक किसी भी तरह का कोई विचार नहीं किया गया।
चंद्रदीप कुमार ने कहा कि सरकार की ओर से लगातार हो रही उपेक्षा के कारण संघ के
सदस्य बहुत क्षुब्ध हैं। इसलिए आखिरकार संघ को आगामी 26 अगस्त को मोराबादी मैदान से
रेडियम रोड होते हुए मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने का निर्णय लेना पड़ा।
(अपडेटेड: 24 अगस्त 2023, 10:38 AM IST)
(विशेष खबर ब्यूरो)
यह भी पढ़ें: युवती बनी पति: उत्तर प्रदेश की दो युवतियों ने किया समलैंगिक विवाह, गुमशुदगी की दर्ज हुई थी रिपोर्ट
Search The Web