अनुचित लाभ: आभा सिन्हा का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, जी-20 सम्मेलन पर कही बड़ी बात
मोदी सरकार जी-20 सम्मेलन का उठा रही है गलत राजनीतिक लाभ: आभा सिन्हा
कांग्रेस पार्टी की तेज-तर्रार नेता हैं आभा सिन्हा
रांची:
मोदी सरकार देश में हो रहे जी-20 सम्मेलन का पूरा राजनीतिक लाभ उठा रही है, जो
अनुचित है। जी-20 सम्मेलन के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी देश का ध्यान असली मुद्दों
से भटकाने में लगी है और जमकर चुनावी प्रचार किया जा रहा है। आज तक ऐसा किसी भी
अन्य देश में देखने को नहीं मिला है।
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी की प्रवक्ता आभा सिन्हा ने इन बातों के साथ केंद्र की
मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार जी-20 सम्मेलनों के
माध्यम से देश का ध्यान वास्तविक मुद्दों से भटका रही है।
दूसरे देशों में आयोजित होने वाले जी-20 सम्मेलनों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा
कि अब तक बारी-बारी से 17 देशों में जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन हो चुका है। इसी
क्रम में इस बार यह सम्मेलन भारत में आयोजित हो रहा है। परंतु भाजपा इस सम्मेलन का
अपने चुनावी हथियार के रूप में उपयोग कर रही है।
आभा सिन्हा ने कहा कि जी-20 सम्मेलन को लेकर भाजपा जिस तरह का माहौल बनाते हुए
चुनावी अभियान चला रही है, वैसा कभी किसी दूसरे देश में नहीं हुआ। जी-20 का गठन
1999 में हुआ था, जिसमें दुनिया के 19 देश और यूरोपियन यूनियन के सदस्य शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: रक्षा का वादा: मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने सीआरपीएफ के जवानों की कलाई पर बांधा रक्षा-सूत्र
उन्होंने कहा कि भारत में जानबूझकर जी-20
सम्मेलन को लेकर ऐसा माहौल बनाया जा रहा है, ताकि आगामी चुनाव में भाजपा उसे जमकर
भुना सके। ऐसा करने के पीछे मुख्य कारण यह है कि लोगों का ध्यान देश के वास्तविक
मुद्दों से भटकाया जा सके।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मोदी सरकार को यह नहीं भूलना चाहिए कि इसी नई दिल्ली
में 1993 में 100 से अधिक देशों का गुटनिरपेक्ष शिखर सम्मेलन और फिर कॉमनवेल्थ देशों
का शिखर सम्मेलन सफलतापूर्वक आयोजित किया जा चुका है। परंतु उसे समय की सरकार ने
अपने चुनावी लाभ के लिए इन सम्मेलनों का उपयोग नहीं किया था।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 5 अप्रैल, 2014 को
पूर्व उप प्रधानमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने भी पीएम मोदी
को एक शानदार इवेंट मैनेजर बताया था। दरअसल जी-20 सम्मेलन के माध्यम से प्रधानमंत्री
मोदी इवेंट मैनेजमेंट ही कर रहे हैं।
(अपडेटेड: 24 अगस्त 2023, 06:28 PM IST)
(विशेष खबर ब्यूरो)
यह भी पढ़ें: धैर्य टूटा: सरकार के रवैये से क्षुब्ध पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक 26 को घेरेंगे सीएम का आवास
यह भी पढ़ें: विमान दुर्घटना: यात्रियों की लिस्ट में पुतिन के खिलाफ बगावत करने वाले येवगेनी प्रिगोझिन का भी नाम
यह भी पढ़ें: युवती बनी पति: उत्तर प्रदेश की दो युवतियों ने किया समलैंगिक विवाह, गुमशुदगी की दर्ज हुई थी रिपोर्ट
Search The Web