रक्षा का वादा: मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने सीआरपीएफ के जवानों की कलाई पर बांधा रक्षा-सूत्र
सीआरपीएफ के जवानों के लिए सम्मेलन ने आयोजित किया भव्य कार्यक्रम
रक्षा-सूत्र बांधने के कार्यक्रम में भावनात्मक हुआ माहौल
रांची: भाई-बहन के प्यार से भरे पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन की तैयारी के बीच अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की बहनों ने सीआरपीएफ के जवानों की कलाई पर रक्षा-सूत्र बांधा। इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल का माहौल अत्यंत ही भावनात्मक नजर आया। यह देश के साथ ही हमारी रक्षा में अपना सर्वस्व लुटाने को तैयार जवानों और बहनों के बीच उमड़ने वाली भावनाएं थीं।
सम्मेलन की बहनों ने जवानों की आरती भी उतारी
बता दें कि अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बथवाल की ओर से रक्षा-सूत्र सह शाब्दिक रक्षा-सूत्र अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत 133 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के लिए एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
इस अवसर पर सम्मेलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बथवाल एवं मारवाड़ी महिला सम्मेलन रांची शाखा अध्यक्ष नैना मोर ने द्वितीय कमान अधिकारी भवानी प्रताप यादव को दुपट्टा ओढ़ाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। उन्हें तिलक लगाया एवं उनकी कलाई पर रक्षा सूत्र बांध कर मंगल कामना की।
यह भी पढ़ें: धैर्य टूटा: सरकार के रवैये से क्षुब्ध पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक 26 को घेरेंगे सीएम का आवास
शाखा की अन्य बहनों ने भी 55 सीआरपीएफ जवानों को तिलक कर हाथों से तैयार की गई तिरंगी राखियां पहनाईं एवं उनका मुंह मीठा कराया। नीरा बथवाल ने रक्षा-सूत्र अभियान के बारे में जानकारी दी। उर्मिला पाडिया ने भाई-बहन के प्यार से भरा बहुत ही सुंदर गीत प्रस्तुत किया।
रेखा जैन ने स्वरचित कविता पढ़कर सुनाई। द्वितीय कमान अधिकारी भवानी प्रताप यादव और उनकी टीम ने महिला मंच की सदस्य को मोमेंटो प्रदान किया और इस नेक कार्य के लिए उनका आभार प्रकट किया। धन्यवाद- ज्ञापन रीता केडिया ने किया।
कार्यक्रम में डिप्टी कमांडेंट एस. एस. देव, डिप्टी कमांडेंट मृत्युंजय कुमार, असिस्टेंट कमांडेंट सिद्धार्थ गौतम, बबीता नारसरिया, बीना मोदी, मंजू केडिया, रीना सुरेका, मधु सर्राफ, मंजू लोहिया, मंजू मुरारका, उर्मिला पाडिया, प्रीति बंका, लक्ष्मी पाटोदिया, अरुणा गुप्ता, सुशीला पोद्दार, रेखा जैन, करुणा बागला, प्रीति पोद्दार, शारदा ड्रॉलिया, कलावती अग्रवाल, उषा संथालिया, हर्षिता अग्रवाल, हेतमसरिया, सरोज चिरानिया, देवी मोदी, नीलम केडिया, मीरा टिबड़ेबाल आदि उपस्थित थीं।
(अपडेटेड: 24 अगस्त 2023, 04:52 PM IST)
(विशेष खबर ब्यूरो)
यह भी पढ़ें: विमान दुर्घटना: यात्रियों की लिस्ट में पुतिन के खिलाफ बगावत करने वाले येवगेनी प्रिगोझिन का भी नाम
यह भी पढ़ें: युवती बनी पति: उत्तर प्रदेश की दो युवतियों ने किया समलैंगिक विवाह, गुमशुदगी की दर्ज हुई थी रिपोर्ट
Search The Web