युवती बनी पति: उत्तर प्रदेश की दो युवतियों ने किया समलैंगिक विवाह, गुमशुदगी की दर्ज हुई थी रिपोर्ट
पुलिस ने सीतापुर की युवती के पिता को सौंपी दोनों युवतियां
पति-पत्नी के तौर पर रह रही थीं दोनों (सांकेतिक तस्वीर)
सीतापुर (उत्तर प्रदेश): उत्तर
प्रदेश में दो युवतियों द्वारा आपस में शादी रचाकर पति-पत्नी की तरह रहने का एक
अजीबोगरीब मामला सामने आया है। इस समलैंगिक विवाह में शामिल सीतापुर के मानपुर थाना
क्षेत्र निवासी एक युवती की उम्र 21 वर्ष है, जबकि बरेली में रहने वाली दूसरी युवती
19 वर्ष की है। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने दोनों युवतियों को सीतापुर की युवती
के पिता के हवाले कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार सीतापुर की 21 वर्षीया युवती पिछले दिनों अपने घर से लापता
हो गई थी। उसके पिता ने अपने स्तर से खोजबीन करने के बाद लखीमपुर के थाने में अपनी
बेटी के लापता होने का केस दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस ने सर्विलांस के माध्यम
से जांच शुरू की।
इस बीच शादी के बंधन में बंध चुकी दोनों युवतियां सीतापुर के बिजवार में एक किराए
के मकान में रहने लगीं। सर्विलांस के माध्यम से बिजवार मोहल्ले का लोकेशन मिलने पर
जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो दोनों युवतियों ने समलैंगिक विवाह कर पति-पत्नी के रूप
में रहने की बात स्वीकार की।
युवतियों ने बताया कि उन्होंने इसी वर्ष
फरवरी में हिंदू रीति-रिवाज से विवाह रचाया था। उन्होंने ब्रह्मचारिणी मंदिर में
साथ फेरे लेकर एक-दूसरे का हाथ थाम लिया था। इसके बाद पुलिस सोमवार देर रात दोनों
युवतियों को अपने साथ थाने ले आई।
पुलिस ने इस मामले को आईपीसी की धारा 377 का बताते हुए दोनों युवतियों को सीतापुर
की युवती के पिता के हवाले कर दिया। इसके बाद सीतापुर की युवती के पिता दोनों
युवतियों को थाने से अपने घर ले गए।
जांच में पता चला कि बरेली की 19 वर्षीया युवती मीरगंज मोहल्ले की रहने वाली है और
वह अनाथ है। दोनों युवतियों ने एक-दूसरे से अलग होने की बात को सिरे से नकार दिया
है। उनका कहना है कि शादी के बाद अब वे पति-पत्नी
बन चुकी हैं और पूरी जिंदगी साथ रहेंगी।
इस बीच सीतापुर की युवती ने एक वीडियो जारी कर अपने मामा से जान का खतरा बताया है।
हालांकि उसके पिता ने पुलिस को दोनों युवतियों की सुरक्षा का भरोसा दिलाया है।
(अपडेटेड: 23 अगस्त 2023, 07:04 PM IST)
(एजेंसियों के साथ विशेष खबर ब्यूरो)
यह भी पढ़ें: बेरहम कटाई: 'एक तरफ वृक्षारोपण के लिए करोड़ों का खर्च, तो दूसरी ओर बेरहमी से पेड़ों की कटाई!'
Search The Web