बाल-बाल बचे विमान: टकराने से बचे दो विमान, एक ही समय पर हो रही थी लैंडिंग और टेक-ऑफ
एटीसी की सतर्कता ने बचाई यात्रियों की जान
उड़ान भरने वाला था विस्तारा का विमान
नई दिल्ली: दिल्ली हवाई अड्डे पर दो
विमानों की टक्कर होते-होते बची। बुधवार सुबह विस्तारा एयरलाइंस का एक विमान उड़ान
भरने वाला था, जबकि उसी समय विस्तारा एयरलाइंस का ही एक अन्य विमान लैंडिंग कर रहा
था। एटीसी की सतर्कता के कारण इन दोनों विमानों की टक्कर होते-होते बची।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली से बागडोगरा के लिए विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट
यूके725 रनवे से उड़ान भरने की तैयारी में थी। इस रनवे का उद्घाटन हाल ही में हुआ
है। बिल्कुल इसी समय अहमदाबाद से दिल्ली आने वाली विस्तारा एयरलाइंस की ही फ्लाइट
बगल के रनवे पर उतर चुकी थी और नए रनवे की ओर बढ़ रही थी।
दिल्ली हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि दोनों फ्लाइट को एक ही समय उड़ान भरने और
लैंडिंग करने की अनुमति दे दी गई थी, जो बहुत ही खतरनाक था। हालांकि एटीसी ने
तत्काल कदम उठाते हुए उड़ान भरने वाली फ्लाइट को उड़ान भरने से रोक दिया। इस तरह दो
विमानों की टक्कर होते-होते बची।
उड़ान रद्द होने के बाद दिल्ली से बागडोगरा
की फ्लाइट को तत्काल पार्किंग एरिया में लाया गया और उसके बाद उसमें दोबारा ईंधन भरा
गया। साथ ही विमान के ब्रेकिंग सिस्टम की जांच भी की गई।
एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि यदि उड़ान भर रही फ्लाइट को सही समय पर नहीं
रोका जाता, तो एक भयंकर हादसा हो सकता था। बता दें कि मानक संचालन प्रक्रिया यानी
एसओपी के अनुसार किसी भी विमान के टेक-ऑफ या लैंडिंग की प्रक्रिया के दौरान किसी भी
अन्य विमान अथवा वाहन की आवाजाही प्रतिबंधित होती है। इसके बावजूद दिल्ली एयरपोर्ट
पर ऐसी खतरनाक घटना का होना जांच का विषय है।
(अपडेटेड: 23 अगस्त 2023, 03:46 PM IST)
(विशेष खबर ब्यूरो)
यह भी पढ़ें: बेरहम कटाई: 'एक तरफ वृक्षारोपण के लिए करोड़ों का खर्च, तो दूसरी ओर बेरहमी से पेड़ों की कटाई!'
Search The Web