महत्वपूर्ण लिंक

पिछले अंक (आर्काइव)

हमारी अभिव्यक्ति

आपकी अभिव्यक्ति

हमारी टीम

आपकी भागीदारी

आपकी समस्याएँ

आपका स्वास्थ्य

खबर / वीडियो भेजें

हमारी सहायता करें

उपयोगी लेख

प्रायोजित विज्ञापन

विविध

News In English

वेब पर खोज करें

विशेष वीडियोज़

अनुवाद सेवाएँ

मनोरंजन

चुटकुले

सत्य कथाएँ

फोटो-गैलरी

घूमना-फिरना

प्रायोजित विज्ञापन


मिला नरकंकाल:
न्यूज एंकर सलमा सुल्ताना का मिला नरकंकाल, 5 साल पहले अचानक हो गई थी गायब

चादर में लिपटा मिला नरकंकाल, अब पुलिस कराएगी डीएनए जांच

केवल 10वीं पास करके टीवी स्क्रीन पर आ गई थी सलमा

कोरबा (छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ पुलिस ने लगभग 5 साल पहले कोरबा जिले से अचानक गायब हुई न्यूज एंकर सलमा सुल्ताना का नरकंकाल बरामद किया है। साथ ही पुलिस ने कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए हैं। पुलिस नरकंकाल की डीएनए जांच करवाने में जुट गई है। साथ ही पुलिस ने सलमा सुल्ताना की हत्या के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उसे लगभग 5 साल पहले अचानक लापता हुई न्यूज एंकर सलमा सुल्ताना की हत्या की इनपुट मिली थी। कई सूत्रों को जोड़ने पर पुलिस-प्रशासन ने निष्कर्ष निकाला कि सलमा की हत्या कर उसे कोरबा-दर्री मार्ग पर दफना दिया गया है।

इसके बाद मंगलवार (22 अगस्त, 2023) की शाम पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में कोरबा-दर्री मार्ग पर बुलडोजर से कई घंटे तक खुदाई की गई। इसी खुदाई के दौरान चादर में लिपटा सलमा सुल्ताना का नरकंकाल बरामद किया गया। हालांकि पुलिस इस नरकंकाल की डीएनए जांच करवाकर यह पता लगाएगी की यह लाश सलमा की ही है अथवा किसी और की।

इधर पुलिस ने सलमा सुल्ताना की हत्या के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पता चला है कि सलमा की हत्या के मुख्य आरोपी मधुर साहू के 200 से भी अधिक लड़कियों के साथ संबंध थे। वह लड़कियों को अपनी जाल में फंसाता था।

सूत्रों ने बताया कि मुख्य आरोपी मधुर साहू ने न्यूज एंकर सलमा सुल्ताना को भी अपने मोहजाल में फंसाया था। जब सलमा ने उसपर शादी का दबाव बनाया, तो उसने पीछा छुड़ाने के लिए चुनरी से गला घोंटकर सलमा की हत्या कर दी।

जांच में पता चला कि सलमा कोरबा के कुसमुंडा की रहने वाली थी। सामान्य परिवार से आने वाली केवल 18 साल की सलमा सुल्ताना ने केवल दसवीं तक की पढ़ाई की थी, जिसके बाद वह कोरबा के केबल टीवी चैनल के माध्यम से न्यूज एंकर के रूप में टीवी स्क्रीन पर आ गई थी।

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि सलमा की हत्या 21 अक्टूबर 2018 को कोतवाली इलाके के शारदा विहार में मौजूद उसके घर में ही चुनरी से गला घोंटकर की गई थी। हत्या के समय मुख्य आरोपी मधुर साहू के साथ उसका जिम ट्रेनर कौशल भी मौजूद था। इसके बाद उन्होंने अपने ही एक और साथी की सहायता से सलमा की लाश को ठिकाने लगा दिया था।

तब से सलमा का कोई अता-पता नहीं चला था। वर्ष 2019 में 20 जनवरी को सलमा के पिता के देहांत के बाद अंतिम संस्कार में जब वह मौजूद नहीं हुई थी, तब लोगों को सलमा के साथ अनहोनी की आशंका हुई थी। इसके बाद उसके परिजनों ने कुसमुंडा थाने में सलमा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

बताया जाता है कि सलमा की गुमशुदगी का मामला कुसमुंडा थाने में कई सालों तक पुलिस की फाइलों में दफन पड़ा रहा था। इसी बीच आईपीएस रॉबिंसन गुड़िया की कोरबा पुलिस में सिटी एसपी के रूप में तैनाती हुई, जिनकी नजर सलमा की फाइल पर पड़ी।

आईपीएस रॉबिंसन गुड़िया के नेतृत्व में सलमा सुल्ताना की केस डायरी का बारीकी से अध्ययन किया गया, तो पता चला कि सलमा ने यूनियन बैंक से एक लोन लिया था। यूनियन बैंक से संपर्क करने पर पता चला कि लोन खाते में अभी भी लगातार पैसा जमा हो रहा है।

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि लोन का यह पैसा ईएमआई के रूप में गंगाश्री जिम का मालिक और जिम इंस्ट्रक्टर मधुर साहू जमा करवा रहा है। इसके बाद पुलिस मधुर साहू की तलाश में जुट गई। इस दौरान पुलिस ने मधुर साहू और सलमा सुल्ताना के सभी जानने वालों के बयान भी लिए।

सभी कड़ियों को जोड़ने के बाद पुलिस इस निष्कर्ष पर पहुंची कि सलमा की 5 वर्ष पहले ही हत्या हो चुकी है। आगे की छानबीन और पूछताछ में पुलिस को पता चला कि सलमा सुल्ताना की हत्या कर उसके शव को कोरबा-दर्री मार्ग पर दफना दिया गया है।

(अपडेटेड: 23 अगस्त 2023, 08:06 AM IST)

(एजेंसियों के साथ विशेष खबर ब्यूरो)

-::-Follow & Subscribe us on::-

Search The Web

You are Visitor No.:

Visit counter For Websites