बेरहम कटाई: 'एक तरफ वृक्षारोपण के लिए करोड़ों का खर्च, तो दूसरी ओर बेरहमी से पेड़ों की कटाई!'
शहर के बीचोंबीच धड़ल्ले से चल रहा था कई वर्ष पुराने पेड़ों को काटने का काम
भाजमो के केंद्रीय अध्यक्ष की पहल पर रोकी गई पेड़ों की कटाई
रांची: एक तरफ सरकार वृक्षारोपण के
लिए हर साल करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, तो दूसरी तरफ शहर के बीचोंबीच 25 साल
पुराने पेड़ों को बेरहमी से काटने का काम चल रहा है। हार्ट ऑफ द सिटी कहे जाने वाले
सैनिक मार्केट और वेलफेयर सिनेमा हॉल क्षेत्र में मंगलवार को तीन पेड़ काट दिए गए।
यह कृत्य बर्दाश्त योग्य नहीं है।
भारतीय जनतंत्र मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने उपरोक्त बातें कहीं।
उन्होंने कहा कि इसी इलाके में और भी पेड़ काटने की योजना थी, परंतु वहां के
दुकानदारों ने पेड़ों की कटाई की जानकारी उन्हें (धर्मेंद्र तिवारी को) फोन पर दी।
जिसके बाद तत्काल कदम उठाते हुए उन्होंने डीएफओ के माध्यम से पेड़ों की कटाई पर रोक
लगवाई।
उन्होंने बताया कि दो महीने पहले भी आठ पेड़ काटे गए थे। आगे और भी पेड़ों को काटने
की तैयारी चल रही थी, लेकिन उस क्षेत्र के दुकानदारों से जानकारी मिलने पर उन्होंने
डीएफओ से संपर्क किया। डीएफओ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पेड़ों की कटाई पर रोक लगा
दी। हालांकि तब तक तीन पेड़ काटे जा चुके थे।
धर्मेंद्र तिवारी ने बताया कि सैनिक
मार्केट परिसर के पार्किंग एरिया में 50 नए पेड़ लगाए गए हैं क्योंकि इनकी आवश्यकता
थी। परंतु एक तरफ तो पेड़ लगाए जा रहे हैं, तो दूसरी तरफ 25 साल पुराने पेड़ों को
काटा जा रहा है। ये पेड़ इसलिए काटे जा रहे हैं, ताकि वहां शापिंग मॉल बनाया जा सके।
यह बिल्कुल गलत है।
उन्होंने बताया कि सैनिक कल्याण निदेशालय के अनुसार पेड़ कटवाने का काम वन विभाग करवा
रहा है, जबकि वन विभाग के डीएफओ ने निदेशालय की बात को नकार दिया है। डीएफओ के
अनुसार उन्होंने किसी भी पेड़ को काटने का आदेश नहीं दिया है। पहले एक आदेश जारी किया
भी गया था, परंतु उसे भी निरस्त कर दिया गया है।
धर्मेंद्र तिवारी ने आरोप लगाया कि सैनिक कल्याण निदेशालय शॉपिंग मॉल बनवाने के लिए
गलत तरीके से पेड़ कटवा रहा है। इसकी तत्काल जांच होनी चाहिए। सरकार को इस तरफ
ध्यान देना चाहिए। उन्होंने सरकार से मांग की है कि बिरसा हरित क्रांति योजना के
तहत और पेड़ लगवाए जाएं, ताकि पूरे झारखंड में पर्यावरण शुद्ध रहे।
(अपडेटेड: 22 अगस्त 2023, 05:36 PM IST)
(विशेष खबर ब्यूरो)
यह भी पढ़ें: नूंह हिंसा: मुठभेड़ के बाद 25 हजार का इनामी आरोपी वसीम चढ़ा पुलिस के हत्थे, पैर में लगी गोली
यह भी पढ़ें: रुद्राभिषेक: बाबा विद्यापति स्मारक समिति ने नाग पंचमी पर बड़े जोश के साथ संपन्न कराया रुद्राभिषेक यज्ञ
Search The Web