महत्वपूर्ण लिंक

पिछले अंक (आर्काइव)

हमारी अभिव्यक्ति

आपकी अभिव्यक्ति

हमारी टीम

आपकी भागीदारी

आपकी समस्याएँ

आपका स्वास्थ्य

खबर / वीडियो भेजें

हमारी सहायता करें

उपयोगी लेख

प्रायोजित विज्ञापन

विविध

News In English

वेब पर खोज करें

विशेष वीडियोज़

अनुवाद सेवाएँ

मनोरंजन

चुटकुले

सत्य कथाएँ

फोटो-गैलरी

घूमना-फिरना

प्रायोजित विज्ञापन


नूंह हिंसा:
मुठभेड़ के बाद 25 हजार का इनामी आरोपी वसीम चढ़ा पुलिस के हत्थे, पैर में लगी गोली

पुलिसकर्मियों के हथियार छीनकर फायरिंग का है आरोप

आरोपी बदमाश वसीम को अस्पताल में कराया गया भर्ती

नई दिल्ली: हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के बाद से फरार इनामी बदमाश वसीम को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ में वसीम के पैर में गोली लगी है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके ऊपर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था।

आरोपी वसीम और पुलिस के बीच मुठभेड़ की यह घटना मंगलवार की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार तावडू में स्थित अरावली पहाड़ के खंडहर में वसीम और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। वसीम पर नूंह हिंसा के दौरान पुलिस के जवानों के हथियार छीनकर फायरिंग करने का आरोप है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अरावली पहाड़ के खंडहर की ओर गई थी। इसी बीच वहां छिपकर बैठे इनामी बदमाश वसीम ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी। दोनों तरफ से फायरिंग होने के बाद वसीम के पैर में गोलियां लग गईं, जिससे वह घायल हो गया।

वसीम के घायल होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए नल्हड मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया है। उसके पास से एक अवैध देसी कट्टा और पांच राउंड गोलियां बरामद की गई हैं। वसीम के ऊपर दिल्ली-एनसीआर में लगभग 100 वारदातों को अंजाम देने का आरोप है। इसके अलावा उसके ऊपर तावडू में भी हत्या का मामला दर्ज है।

बता दें कि हर वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी हिंदू संगठनों ने हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को बृजमंडल यात्रा निकालने की घोषणा की थी। इसके लिए प्रशासन से अनुमति भी मिल चुकी थी। परंतु यात्रा के दौरान अचानक पथराव हो गया और दो समुदायों के बीच भारी हिंसा भड़क उठी।

इस घटना में उपद्रवियों ने सैकड़ों वाहनों को फूंक दिया था और साइबर थाने पर भी हमला किया गया था। हिंसा की इस घटना में जमकर फायरिंग और पुलिस पर हमले जैसी घटनाएं देखने को मिली थीं। इसके बाद से ही हरियाणा सरकार के निर्देश पर पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ के लिए व्यापक अभियान चला रही है।

(अपडेटेड: 22 अगस्त 2023, 11:26 AM IST)

(एजेंसियों के साथ विशेष खबर ब्यूरो)

-::-Follow & Subscribe us on::-

Search The Web

You are Visitor No.:

Visit counter For Websites