नया बवाल: झारखंड के पुलिस अधिकारी ने गायक सिद्धू मूसेवाला के लिए यह क्या कह दिया!
वायरल वीडियो में मूसेवाला को आतंकवादी बताते नजर आ रहा है पुलिस अधिकारी
वीडियो देखकर भड़के मूसेवाला (फाइल फोटो) के फैंस
रांची:
दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को झारखंड के एक पुलिस अधिकारी द्वारा कथित तौर
पर आतंकवादी बताए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। पुलिस अधिकारी का वह वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। हालांकि विशेष खबर उक्त वीडियो की सत्यता
की पुष्टि नहीं करता है।
बताया जा रहा है कि यह घटना जमशेदपुर में बाइक की चेकिंग के दौरान की है। वीडियो
में दिख रहा है कि झारखंड पुलिस का एक अधिकारी चेकिंग के लिए एक बाइक सवार को रोकता
है, जिसने हेलमेट नहीं पहनी है।
मिली जानकारी के अनुसार रोकी गई बाइक पर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का स्टीकर भी
लगा हुआ था। वीडियो में सुना जा सकता है कि वह पुलिस अधिकारी बाइक सवार युवकों को
हेलमेट और सिद्धू मूसेवाला के स्टीकर को लेकर डांट रहा है।
पुलिस अधिकारी कह रहा है कि एक तो आपके पास
हेलमेट नहीं है, और दूसरा आपकी बाइक पर आतंकवादी का स्टीकर लगा हुआ है। वह पुलिस
अधिकारी सिद्धू मूसेवाला के स्टीकर को देखकर कहता है कि सिद्धू मूसेवाला एक आतंकवादी
है और आप लोग उसे आदर्श मानते हैं।
वायरल हो चुके इस वीडियो को देखकर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के फैंस झारखंड
पुलिस पर भड़क गए हैं। कई लोगों ने कमेंट कर कहा है कि झारखंड पुलिस पंजाबी गायक
सिद्धू मूसेवाला को बिना कारण आतंकवादी बात कर उन्हें बदनाम कर रही है। कई यूजर्स
ने उक्त पुलिस अधिकारी के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की मांग भी की है।
(अपडेटेड: 21 अगस्त 2023, 09:08 PM IST)
(विशेष खबर ब्यूरो)
Search The Web