छात्रवृत्ति पर संग्राम: 'बकाया राशि न मिलने से छात्र-छात्राओं को हो रही है समस्या'
आजसू ने की बकाया छात्रवृत्ति के शीघ्र भुगतान की मांग
मुख्यमंत्री सचिवालय में सौंपा मांग-पत्र
रांची: अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू)
ने राज्य सरकार से छात्रवृत्ति की बकाया राशि का शीघ्र भुगतान करने की मांग की है।
इस संबंध में आजसू के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री सचिवालय में एक मांग-पत्र भी
सौंपा है। इस मांग-पत्र में प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के छात्र-छात्राओं की समस्या के
बारे में भी बताया है।
आजसू के रांची विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष अभिषेक शुक्ला ने प्रतिनिधिमंडल के साथ
मांग-पत्र सौंपने के बाद बताया कि राज्य के लगभग सभी विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय
में 50 प्रतिशत से अधिक छात्र-छात्राओं को अब तक छात्रवृत्ति की राशि प्राप्त नहीं
हुई है, जिसे लेकर छात्र-छात्राएं काफी परेशान हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य के जितने भी विश्वविद्यालय हैं, उनमें लगभग 60 से 70 प्रतिशत
छात्र-छात्राएं मध्यवर्ग या निम्नवर्ग घरों से आते हैं। ऐसे में उन्हें छात्रवृत्ति
की राशि नहीं मिलने से उनके एवं उनके परिवार के ऊपर आर्थिक बोझ बढ़ जाता है। इस
कारण उन्हें अपनी आगे की पढ़ाई को लेकर कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता
है।
अभिषेक शुक्ला ने मांग-पत्र के माध्यम से
राज्य सरकार से मांग रखी है कि कल्याण विभाग द्वारा जल्द से जल्द बकाया राशि उपलब्ध
कराया जाए, ताकि छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति की राशि प्राप्त हो सके और उनके ऊपर
किसी तरह का आर्थिक बोझ न बढ़े।
आजसू के प्रतिनिधिमंडल में अभिषेक शुक्ला, रोहित चौधरी, अभिषेक साहू, राहुल कुमार,
डालमनी यादव, विशाल कुमार यादव सहित कई अन्य लोग शामिल थे।
(अपडेटेड: 21 अगस्त 2023, 04:58 PM IST)
(विशेष खबर ब्यूरो)
Search The Web