फेंका जूता: सपा के ओबीसी सम्मेलन में स्वामी प्रसाद मौर्य पर फेंका गया जूता
जूता फेंकने वाले की पिटाई के बाद कार्यकर्ताओं ने किया पुलिस के हवाले
स्वामी प्रसाद मौर्य की फाइल फोटो
लखनऊ: अपने विवादित बयानों को लेकर
अक्सर चर्चा में रहने वाले समाजवादी पार्टी के मौजूदा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य
पर एक कार्यक्रम के दौरान जूता फेंका गया। वे समाजवादी पार्टी के ओबीसी सम्मेलन में
शामिल होने पहुंचे थे। जूता फेंकने वाले को सपा कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया और उसकी
जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी के बैनर तले आयोजित ओबीसी सम्मेलन में
हिस्सा लेने के लिए स्वामी प्रसाद मौर्य पार्टी के कार्यक्रम में पहुंचे थे। इसी
दौरान एक व्यक्ति ने उनके ऊपर जूता फेंक दिया। इस घटना से भड़के सपा कार्यकर्ताओं
ने पहले तो जूता फेंकने वाले की जमकर पिटाई की, फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस उसे अपने साथ विभूति खंड थाना ले गई है।
बता दें कि पिछले लगभग चार दशक से राजनीति में सक्रिय स्वामी प्रसाद मौर्य वर्तमान में समाजवादी पार्टी की साइकिल के सहारे एमएलसी हैं। कभी मायावती के करीबी कहे जाने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य लंबे समय तक बसपा के हाथी की सवारी भी कर चुके हैं। फिर उन्होंने भाजपा के कमल को भी अपना सिरमौर बनाया था। लेकिन इन दिनों वे अखिलेश यादव की साइकिल पर सवार हैं।
(अपडेटेड: 21 अगस्त 2023, 02:06 PM IST)
(स्रोत: एजेंसियों के साथ विशेष खबर ब्यूरो)
यह भी पढ़ें: डुमरी में भूचाल: पूर्व विधायक एवं जेपीपी सुप्रीमो सूर्य सिंह बेसरा ने आजसू पर लगाए गंभीर आरोप
Search The Web