नीलामी रुकी: सनी देओल के बंगले की नीलामी फिलहाल रुकी, बैंक ने वापस लिया नोटिस
सनी देओल पर बैंक का लगभग 56 करोड़ रुपया है बकाया
बैंक ने तकनीकी कारणों से वापस ली नीलामी नोटिस
मुंबई: बैंक ऑफ बड़ौदा ने तकनीकी
कारणों का हवाला देते हुए विख्यात अभिनेता और भाजपा सांसद सनी देओल को एक बड़ी राहत
दी है। बैंक ने मुंबई के जुहू में स्थित उनके बंगले की नीलामी के नोटिस को वापस ले
लिया है। एक दिन पहले ही इस बंगले की नीलामी का नोटिस
निकाला गया था।
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक में आज एक बयान जारी कर स्पष्ट किया है कि फिलहाल सनी
देओल के बंगले की नीलामी नहीं की जाएगी। इसके पीछे बैंक ने तकनीकी कारणों का हवाला
दिया है।
बता दें कि गदर-2 के तारा सिंह उर्फ सनी देओल के ऊपर बैंक ऑफ बड़ौदा का 55.99 करोड़
रुपए का कर्ज बकाया है। बैंक ने रविवार को अखबार में अजय सिंह देओल उर्फ सनी देओल
के नाम से कर्ज नहीं चुकाने के कारण बंगला नीलाम करने का नोटिस जारी किया था।
बैंक ने बंगले की नीलामी के लिए 25 सितंबर
की तारीख निर्धारित की थी। बैंक ने इस नीलामी का बेस प्राइस 51.43 करोड़ रुपए रखा
था। परंतु अब बैंक द्वारा नीलामी नोटिस वापस लिए जाने से सनी देओल को भारी राहत मिली
है।
सनी देओल के जिस बंगले को नीलाम करने के लिए नोटिस निकल गया था, वह मुंबई के जुहू
में 599.44 वर्ग मीटर में फैला हुआ है। इसमें मौजूद सनी विला और सनी साउंड्स को भी
नीलाम करने की तैयारी थी। सनी देओल ने सनी साउंड्स के लिए बैंक से कर्ज लिया था और
अपने पिता धर्मेंद्र को गारंटर बनाया था।
सनी देओल के इस बंगले में पार्किंग, हेलीपैड एरिया, मूवी थिएटर, पूल और गार्डन सहित
सुख सुविधाओं की सभी चीजें उपलब्ध हैं। प्राकृतिक सुंदरता से घिरा हुआ यह बंगला
बहुत ही शानदार नजर आता है।
(अपडेटेड: 21 अगस्त 2023, 09:28 AM IST)
(स्रोत: एजेंसियों के साथ विशेष खबर ब्यूरो)
यह भी पढ़ें: डुमरी में भूचाल: पूर्व विधायक एवं जेपीपी सुप्रीमो सूर्य सिंह बेसरा ने आजसू पर लगाए गंभीर आरोप
यह भी पढ़ें: पुनर्गठन: भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ की नई राष्ट्रीय कमिटी का हुआ पुनर्गठन, रखी गई कई मांगें
Search The Web