महादान: अपनी रगों में दौड़ रहे अपने रक्त से बचाएं दूसरों का भी जीवन - राजगढ़िया
जेसीआई रांची के कार्यालय में आयोजित किया गया रक्तदान शिविर
शिविर में कुल 34 यूनिट रक्त हुआ एकत्र
रांची: हमारा जीवन रक्त के रूप में
हमारी रगों में दौड़ रहा है और रक्तदान करके हम दूसरों का जीवन ही बचा सकते हैं। यदि
हर व्यक्ति इस बात को समझ ले, तो कई लोगों की जान बचाई जा सकती है। लोगों को सही
समय पर रक्त मिल जाने से न केवल एक जिंदगी, बल्कि पूरे परिवार का भविष्य सुरक्षित
हो सकता है।
जेसीआई रांची के अध्यक्ष अरविंद राजगढ़िया ने संस्था के कार्यालय में 20 अगस्त को
आयोजित रक्तदान शिविर के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उपरोक्त बातें कहीं।
उन्होंने कहा कि आज के दौर में हर व्यक्ति को रक्तदान के महत्व के बारे में समझना
और इस पर अमल करना आवश्यक है।
इस मौके पर जेसीआई रांची के डायरेक्टर ब्लड अंकित मोदी ने कहा कि रक्तदान हमारे
समाजसेवा कार्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। रक्तदान के महत्व का पता तब चलता है, जब
लोगों को रक्त की आवश्यकता होती है।
उन्होंने कहा कि कई बार ऐसे उदाहरण देखने
को मिल जाते हैं जब ब्लड बैंक में रक्त न होने के कारण जरूरतमंद लोगों को रक्त नहीं
मिल पाता। इसलिए हमें अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करते रहना होगा।
जेसीआई रांची के कार्यालय में आयोजित रक्तदान शिविर के दौरान कुल 34 यूनिट रक्त
एकत्र हुआ। शिविर में शामिल लोगों ने भारी उत्साह के साथ रक्तदान किया। संस्था की
ओर से रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को प्राउड डोनर के प्रमाण-पत्र के साथ ही
नाश्ते का पैकेट और जूस भी दिया गया।
इस शिविर को सफल बनाने में जेसीआई रांची के सचिव तरुण अग्रवाल, सिद्धार्थ जायसवाल,
देवेश जैन, प्रतीक जैन, रजत आनंद, सिद्धार्थ साबू, चिराग गोयल, प्रवीण अग्रवाल आदि
का सराहनीय योगदान रहा।
(अपडेटेड: 20 अगस्त 2023, 04:28 PM IST)
(स्रोत: विशेष खबर ब्यूरो)
यह भी पढ़ें: डुमरी में भूचाल: पूर्व विधायक एवं जेपीपी सुप्रीमो सूर्य सिंह बेसरा ने आजसू पर लगाए गंभीर आरोप
यह भी पढ़ें: पुनर्गठन: भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ की नई राष्ट्रीय कमिटी का हुआ पुनर्गठन, रखी गई कई मांगें
यह भी पढ़ें: अंधेरा साया: छत्तीसगढ़ में सरकारी स्कूलों की स्थिति पर केजरीवाल के बयान के बाद कांग्रेस का पलटवार
Search The Web