महत्वपूर्ण लिंक

पिछले अंक (आर्काइव)

हमारी अभिव्यक्ति

आपकी अभिव्यक्ति

हमारी टीम

आपकी भागीदारी

आपकी समस्याएँ

आपका स्वास्थ्य

खबर / वीडियो भेजें

हमारी सहायता करें

उपयोगी लेख

प्रायोजित विज्ञापन

विविध

News In English

वेब पर खोज करें

विशेष वीडियोज़

अनुवाद सेवाएँ

मनोरंजन

चुटकुले

सत्य कथाएँ

फोटो-गैलरी

घूमना-फिरना

प्रायोजित विज्ञापन


डुमरी में भूचाल:
पूर्व विधायक एवं जेपीपी सुप्रीमो सूर्य सिंह बेसरा ने आजसू पर लगाए गंभीर आरोप

हमारे प्रत्याशी का अपहरण कर धमकाया और चुनाव से हटाया: सूर्य सिंह बेसरा

सूर्य सिंह बेसरा ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की शिकायत

डुमरी: डुमरी विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में पूर्व विधायक एवं झारखंड पीपुल्स पार्टी (जेपीपी) के केंद्रीय अध्यक्ष सूर्य सिंह बेसरा ने बड़ा भूचाल खड़ा कर दिया है। उन्होंने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह सचिव मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग को पत्र लिखकर शिकायत की है कि उनकी पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार बैजनाथ महतो का अपहरण कर उन्हें डराया-धमकाया गया और जबरन नामांकन वापस करवाने का प्रयास हो रहा है।

सूर्य सिंह बेसरा की उपस्थिति में बैजनाथ महतो ने भरा था नामांकन

सूर्य सिंह बेसरा ने अपने पत्र में आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एवं सिल्ली के विधायक सुदेश कुमार महतो, गोमिया के विधायक लंबोदर महतो, पूर्व विधायक उमाकांत रजक एवं पार्टी प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत का नाम लेते हुए उन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने इन लोगों पर जेपीपी के प्रत्याशी बैजनाथ महतो के कार्यालय पर धावा बोलने और उनका अपहरण करने का आरोप भी लगाया है।

अपने शिकायत पत्र में उन्होंने ब्यौरेवार तरीके से बताया है कि दिनांक 17 अगस्त को झारखंड पीपुल्स पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के रूप में बैजनाथ महतो ने डुमरी विधानसभा के उपचुनाव के लिए नामांकन भरा था। अगले दिन यानी 18 अगस्त को जांच के उपरांत उनका नामांकन सही पाया गया।

सूर्य सिंह बेसरा ने बताया कि 19 अगस्त को आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो, लंबोदर महतो, उमाकांत रजक, डॉ. देवशरण भगत एवं अन्य लोगों ने अचानक जेपीपी के प्रत्याशी बैजनाथ महतो के कार्यालय पर धावा बोल दिया और उनका अपहरण कर उन्हें किसी अज्ञात स्थान पर ले गए। इन लोगों ने बैजनाथ महतो को करोड़ों रुपए का प्रलोभन दिया और उन्हें डरा-धमकाकर जबरन अपना नामांकन वापस लेने का दबाव बनाने लगे।

इसके बाद आजसू पार्टी के दबाव में बैजनाथ महतो को प्रेस-मीडिया के पत्रकारों और सोशल मीडिया के सामने अपना नामांकन वापस लेने और आजसू पार्टी की प्रत्याशी यशोदा देवी का समर्थन करने की घोषणा करनी पड़ी। यह केवल एक घृणित कार्य ही नहीं, बल्कि आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन भी है।

अपने पत्र में सूर्य सिंह बेसरा ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से अनुरोध किया है कि झारखंड पीपुल्स पार्टी के अधिकृत तथा 33-डुमरी उपचुनाव के निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा विधिवत रूप से प्रत्याशी घोषित किए गए बैजनाथ महतो को नामांकन पत्र वापस लेने से रोका जाए। साथ ही जेपीपी के प्रत्याशी को स्वतंत्र एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव लड़ने के लिए कड़ी सुरक्षा प्रदान की जाए।

सूर्य सिंह बेसरा ने अपने शिकायत पत्र में नामजद आजसू पार्टी के नेताओं के विरुद्ध आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के कारण कठोर कार्रवाई करने की मांग भी की है। उन्होंने अपने शिकायत पत्र की प्रतिलिपि नई दिल्ली स्थित भारतीय निर्वाचन आयोग, 33-डुमरी विधानसभा उपचुनाव के निर्वाचन पदाधिकारी एवं झारखंड सरकार के मुख्य सचिव को भी प्रेषित की है।

(अपडेटेड: 20 अगस्त 2023, 12:02 PM IST)

(स्रोत: विशेष खबर ब्यूरो)

-::-Follow & Subscribe us on::-

Search The Web

You are Visitor No.:

Visit counter For Websites