महत्वपूर्ण लिंक

पिछले अंक (आर्काइव)

हमारी अभिव्यक्ति

आपकी अभिव्यक्ति

हमारी टीम

आपकी भागीदारी

आपकी समस्याएँ

आपका स्वास्थ्य

खबर / वीडियो भेजें

हमारी सहायता करें

उपयोगी लेख

प्रायोजित विज्ञापन

विविध

News In English

वेब पर खोज करें

विशेष वीडियोज़

अनुवाद सेवाएँ

मनोरंजन

चुटकुले

सत्य कथाएँ

फोटो-गैलरी

घूमना-फिरना

प्रायोजित विज्ञापन


बड़ा कटाक्ष:
बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन से पूछा - बताएं कौन हैं ये सारे लोग?

संकल्प यात्रा के तीसरे दिन पथरगामा में पूर्व सीएम ने दागे बड़े सवाल

बाबूलाल मरांडी का हुआ भव्य स्वागत

गोड्डा: राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मोराबादी मैदान में सभा आयोजित कर बताना चाहिए कि जालसाजी करके और नाम बदलकर गरीब आदिवासियों की जमीन हड़पने वाले शिव सोरेन, हेमंत कुमार सोरेन, बसंत कुमार सोरेन और दुर्गा प्रसाद सोरेन आखिर कौन हैं। झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री एवं भाजपा के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपनी संकल्प यात्रा के तीसरे दिन इन सवालों के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को निशाने पर लिया।

बता दें कि बाबूलाल मरांडी इन दिनों संकल्प यात्रा पर निकले हुए हैं और अपनी इसी यात्रा के तीसरे दिन आज वे पथरगामा पहुंचे थे। गोड्डा विधानसभा क्षेत्र की संकल्प सभा को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने मौजूदा झारखंड सरकार पर तीखा प्रहार किया।

उन्होंने कहा कि खुद को आदिवासियों का मसीहा बताने वाले राज्य में सत्तासीन सोरेन परिवार ने राज्य में घूम-घूम कर आदिवासियों की जमीनें लूटी हैं। जब रखवाला ही लूटने में जुटा हो, तो ऐसे में गरीब आदिवासियों की जमीन कैसे बचेगी। अब इन्हें दंडित करने का समय आ चुका है।

बाबूलाल मरांडी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि यह तो बस एक नमूना है, ईडी और सीबीआई की जांच में न जाने और कितनी बातें उजागर होंगी। उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बेदाग हैं, तो वे ईडी की पूछताछ से क्यों भाग रहे हैं। उन्हें तो डटकर मुकाबला करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि राज्य में सत्ता संपोषित भ्रष्टाचार व्याप्त है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से भ्रष्टाचार मुक्त भारत का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और परिवारवाद ने ही झारखंड के विकास को रोक रखा है। परिवारवादी पार्टियां अपने परिवार के खजाने को भरने के लिए सत्ता में आती हैं। झामुमो, कांग्रेस और राजद तीनों परिवारवादी पार्टियां झारखंड को लूट रही हैं। जब तक ये लोग सत्ता में रहेंगे, तब तक राज्य का विकास नहीं होगा।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सरकार राज्य के खान और खनिज का अवैध उत्खनन करा रही है क्योंकि अवैध तरीकों से वसूली करने पर हेमंत सोरेन की तिजोरी भरेगी। जबकि अवैध खनन का पैसा सरकार के खजाने में जाता, जिससे जनता की भलाई होती। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में बालू घाट आम जनता के लिए खोल दिए गए थे, परंतु आज हेमंत सरकार में अवैध तरीके से बड़े-बड़े ट्रक में बालू भरकर बिहार और अन्य प्रदेशों में भेजा जा रहा है।

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आज राज्य में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। हर दिन हत्या, लूट, बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही हैं, गैंगवार हो रहे हैं, लेकिन पुलिस अपराधियों को नहीं, बल्कि सरकार के खिलाफ बोलने वालों को पकड़ती है। जिस दिन सत्ता के शीर्ष पर बैठे लोग पैसे लेना बंद कर देंगे, किसी पदाधिकारी में हिम्मत नहीं होगी कि जनता से काम के बदले पैसे की मांग कर सके।

उन्होंने कहा कि यह सरकार गरीबों का अनाज भी लुटवा दे रही है। मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र बरहेट में आदिम जनजाति परिवार के बीच बांटे जाने के लिए केंद्र से मिले चावल को दलालों ने बेच दिया, लेकिन मुख्यमंत्री ने कोई कार्रवाई नहीं की। राज्य सरकार की नाकामी के कारण केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाएं, सड़क, पीएम आवास, नल जल योजना जैसे कार्य ठप्प पड़े हैं।

बाबूलाल मरांडी ने मौजूदा सरकार को भ्रष्ट और निकम्मी करार देते हुए जनता से इसे उखाड़ फेंकने का संकल्प लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि 2024 में नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे और झारखंड में भी भाजपा के नेतृत्व में ही मजबूत सरकार बनेगी।

इस अवसर पर सांसद निशिकांत दुबे, विधायक अनंत ओझा, अमित मंडल, प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय, जिलाध्यक्ष राजीव मेहता सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

(अपडेटेड: 19 अगस्त 2023, 03:42 PM IST)

(स्रोत: विशेष खबर ब्यूरो)

-::-Follow & Subscribe us on::-

Search The Web

You are Visitor No.:

Visit counter For Websites