धूम-4: लद्दाख में बाइक चलाते हुए दिखा राहुल गांधी का नया अवतार
यूजर्स ने कहा: अब हमें 'धूम-4' का असली हीरो मिल गया
राहुल गांधी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो
लेह: लोकसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे
निकट आता जा रहा है, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी नए-नए अवतार में नजर आने
लगे हैं। लद्दाख में राहुल गांधी का एक नया अवतार देखने को मिला, जिसके बाद उनके
लिए कमेंट्स की बाढ़ भी आ गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी लद्दाख में स्पोर्ट्स
बाइक चलाते देखे गए हैं। उनके इस अवतार को देखकर एक यूजर ने यह भी कह डाला कि अब
हमें 'धूम-4' का असली हीरो मिल गया है।
बता दें कि पिछले कई दिनों से राहुल गांधी को आम जनता के बीच आम अवतार में देखा जा
रहा है। कभी वे ट्रक चलाते दिखते हैं, तो कभी खेती करते नजर आ जाते हैं। अब उन्होंने
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वे लद्दाख में स्पोर्ट्स
बाइक चलाते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: रुद्राभिषेक: नाग पंचमी के दिन बाबा विद्यापति स्मारक समिति के कार्यालय में होगा रुद्राभिषेक यज्ञ
इन दिनों लद्दाख की यात्रा कर रहे राहुल
गांधी ने लेह से पैंगोंग झील तक की यात्रा अपनी केटीएम 390 ड्यूक बाइक चलाते हुए
पूरी की। वे 25 अगस्त तक लद्दाख में रहेंगे। उन्होंने शुक्रवार को एक फुटबॉल मैच
में भी हिस्सा लिया था। रविवार को वे पैंगोंग झील पर अपने दिवंगत पिता एवं पूर्व
प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
राहुल गांधी द्वारा बाइल चलाते हुए अपनी फोटो शेयर करने के बाद यूजर्स की ओर से
कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई है। एक यूजर ने तो यहां तक कहा है कि अब हमें 'धूम-4' का
असली हीरो मिल चुका है।
(अपडेटेड: 19 अगस्त 2023, 02:18 PM IST)
(स्रोत: एजेंसियों के साथ वीएनएन - भारत)
यह भी पढ़ें: गुलाम नबी आजाद: 'सभी मुसलमान पहले हिंदू ही थे, हिंदू धर्म का इतिहास इस्लाम से भी पुराना!'
Search The Web