गुलाम नबी आजाद: 'सभी मुसलमान पहले हिंदू ही थे, हिंदू धर्म का इतिहास इस्लाम से भी पुराना!'
जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आजाद ने दिया था बयान
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पूर्व
मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद का एक बयान इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो
रहा है। अपने बयान में उन्होंने कहा है कि हिंदू धर्म का इतिहास इस्लाम से भी पुराना
है और सभी मुसलमान पहले हिंदू ही थे। इस्लाम का जन्म 15 सौ साल पहले हुआ। भारत के
मुसलमान मूल रूप से हिंदू थे, जो बाद में कन्वर्ट हो गए।
बता दें कि गुलाम नबी आजाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री होने के साथ ही
कांग्रेस के दिग्गज नेता हुआ करते थे। कुछ समय पहले उन्होंने कांग्रेस से अलग होकर
डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) का गठन कर लिया था।
विगत 9 अगस्त को गुलाम नबी आजाद जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में भाषण देने पहुंचे
थे। उनके उसी भाषण का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आजाद कहते नजर आ
रहे हैं कि इस्लाम का जन्म 15 सौ साल पहले हुआ। भारत में कोई भी बाहरी नहीं है। हम
सभी इसी देश के हैं। भारत के मुसलमान मूल रूप से हिंदू थे, जो बाद में कन्वर्ट हो
गए।
वे कहते हैं कि 600 साल पहले कश्मीर में
सिर्फ कश्मीरी पंडित थे। फिर कई लोग कन्वर्ट होकर मुसलमान बन गए। उन्होंने लोगों से
आग्रह किया कि वे भाईचारा, शांति और एकता बनाए रखें और धर्म को राजनीति के साथ न
जोड़ें। उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर वोट देना गलत है।
वीडियो में गुलाम नबी आजाद यह भी कहते हैं कि हम बाहर से नहीं आए, इसी मिट्टी की
पैदावार हैं। हमें इसी मिट्टी में खाक होना है। हिंदुओं में जलाया जाता है और हमें
दफनाया जाता है, लेकिन आखिरकार हम सभी इसी मिट्टी में मिल जाते हैं।
गुलाम नबी आजाद के वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर सियासी खिचड़ी तैयार होने लगी
है। केंद्र में सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन गुलाम नबी आजाद के इस बयान को विपक्षी
महागठबंधन के खिलाफ हथियार बनाने की तैयारी में है।
(अपडेटेड: 17 अगस्त 2023, 10:28 AM IST)
(स्रोत: वीएनएन - भारत)
Search The Web