साधुवाद: बाबा विद्यापति स्मारक समिति द्वारा किए जा रहे कार्य सराहनीय - आशा लकड़ा
झंडोत्तोलन के बाद बाबा विद्यापति की नई प्रतिमा का हुआ अनावरण
पूर्व मेयर आशा लकड़ा और डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने की कार्यक्रम में शिरकत
रांची: देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कचहरी चौक पर स्थित बाबा विद्यापति स्मारक समिति कार्यालय के प्रांगण में धूमधाम से झंडोत्तोलन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। झंडोत्तोलन कार्यक्रम में रांची की पूर्व मेयर एवं भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री आशा लकड़ा तथा पूर्व डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
झंडोत्तोलन के पश्चात आशा लकड़ा ने बाबा विद्यापति स्मारक समिति द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि संगठन ने मैथिल समाज की एकजुटता के लिए काफी बेहतरीन कार्य किए हैं। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा जन कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी।
अपने संबोधन में संजीव विजयवर्गीय ने बाबा विद्यापति स्मारक समिति के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि समिति ने मैथिल समाज के हर सुख-दुःख में समाज को जोड़ने का सफल प्रयास किया है। उन्होंने समिति को अपनी ओर से हरसंभव सहायता देने की बात भी कही।
कार्यक्रम में शामिल लोग
अपने संबोधन में बाबा विद्यापति स्मारक समिति के कार्यकारी अध्यक्ष जयंत झा ने राज्य सरकार से मैथिली भाषा को क्षेत्रीय भाषा में शामिल करने की मांग दोहराई। उन्होंने कहा कि झारखंड में मैथिल समाज के लोग भारी संख्या में निवास करते हैं और इनकी भावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए।
झंडोत्तोलन के पश्चात बाबा विद्यापति की नई प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में शामिल लोगों ने बाबा विद्यापति की नई प्रतिमा पर फूलों की माला अर्पित की। बाबा विद्यापति की यह प्रतिमा समिति के कार्यालय में स्थापित की जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान आशा लकड़ा संजीव विजयवर्गीय सहित अन्य गणमान्य लोगों को बाबा विद्यापति के तैल चित्र एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर समिति के मार्गदर्शक लेखानंद झा, कार्यकारी अध्यक्ष जयंत झा, उदित नारायण ठाकुर, ज्ञानदेव झा, मृत्युंजय झा, गोपाल ठाकुर, दयानंद झा, अमरनाथ झा, अनूप झा, संजीव ठाकुर, सुजीत झा, भावेश चंद्र, डॉ. पंकज रॉय, कैलाश चौधरी, हेमंत झा, शिवराम मिश्रा, अशोक पांडेय, दिलीप झा, अनिल पांडेय, अनूप गुप्ता, सुनील जैन, केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष फूलचंद तिर्की, सत्यनारायण लकड़ा, बाना मुंडा, रमेश भारती, भानु कच्छप, बिमल कच्छप सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
(अपडेटेड: 16 अगस्त 2023, 07:20 AM IST)
(स्रोत: वीएनएन - भारत)
Search The Web