बेबसी: पल्स अस्पताल के मुहाने पर लोगों की जान के साथ भयंकर खिलवाड़
सालों से टूटी पड़ी है सड़क, गड्ढों में भरा जानलेवा पानी
भयंकर खतरे को नजरअंदाज कर रही है सरकार
रांची: झारखंड सरकार और सड़क निर्माण विभाग राजधानी रांची के लोगों की जान के साथ भयंकर खिलवाड़ करने में लगे हैं। शायद यही कारण है कि बरियातू रोड से हरिहर सिंह रोड जाने वाले पल्स अस्पताल के मुहाने पर लोगों को अपनी जान पर खेलकर आगे जाना पड़ रहा है।
इस खबर का वीडियो नीचे देखें:
देखिए वीडियो रिपोर्ट
इस खबर को YouTube पर देखने के लिए यहां क्लिक करें।
रांची के बरियातू रोड पर मौजूद पल्स अस्पताल और मां रामप्यारी अस्पताल के मोड़ पर मौजूद जानलेवा गड्ढों में भयंकर पानी भरा हुआ है, जो कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकता है। यहां के गड्ढे इतने खतरनाक हैं कि दोपहिया वाहन चालकों और छोटी गाड़ियों को यहां से गुजरने में भारी मशक्कत करनी पड़ती है।
हल्की भी बारिश होने पर इन गड्ढों में पानी भर जाता है, जिसके कारण आने-जाने वालों को गड्ढे का पता नहीं चल पाता और यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। पैदल आने-जाने वालों के लिए तो इस जगह से गुजरना और भी मुश्किल है।
खास बात यह है कि इतनी भयंकर जानलेवा स्थिति शहर के किसी छोटे-मोटे गली-मोहल्ले की नहीं, बल्कि ऐसे स्थान की है, जहां पल्स अस्पताल और मां रामप्यारी अस्पताल जैसे दो बड़े जाने-माने अस्पताल हैं। इन अस्पतालों में दिनभर मरीजों का आना जाना लगा रहता है। सड़क की यह स्थिति मरीजों के लिए बहुत ही दुखदाई है।
आसपास के लोगों ने बताया कि इसी मार्ग से मंत्रियों-विधायकों का आना-जाना भी लगा रहता है, फिर भी इसके सुधार के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा। एक दुकानदार ने बताया कि यहां से महामहिम राज्यपाल का काफिला भी गुजरा था, इसके बावजूद संबंधित विभाग ने इस सड़क को ठीक करने के लिए कोई पहल नहीं की।
आपको बता दें कि यह सड़क हाल के दिनों में नहीं टूटी है, बल्कि स्थानीय लोगों के अनुसार इस सड़क के टूटे हुए तीसरा वर्ष चल रहा है। अभी बारिश के मौसम में यहां की स्थिति बहुत ही खतरनाक हो गई है। इस कारण स्थानीय लोग और दुकानदार मौजूदा सरकार को जमकर कोस भी रहे हैं।
(अपडेटेड: 27 जुलाई 2023, 17:48 IST)
(स्रोत: वीएनएन - भारत)
यह भी पढ़ें: बड़ा प्रश्न: आखिर दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन के बाद क्यों हो रहा है खिलवाड़!
Search The Web