सरहुल विशेष: बाबा विद्यापति स्मारक समिति का सरहुल सेवा शिविर होगा खास
कच्चा चना, गुड़ और शरबत से होगा प्रकृति प्रेमी भक्तों का स्वागत: जयंत झा
आगामी 24 मार्च को दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक लगेगा शिविर
रांची:
समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाली संस्था बाबा विद्यापति स्मारक
समिति के बैनर तले आगामी 24 मार्च को प्रकृति पर्व सरहुल के अवसर पर प्रकृति प्रेमी
आदिवासी बंधुओं के लिए रांची के कचहरी चौक पर सरहुल सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इस मौके पर शिविर के माध्यम से प्रकृति प्रेमी भक्तजनों का स्वागत कच्चा चना, गुड़
और शरबत से किया जाएगा।
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए बाबा विद्यापति स्मारक समिति के कार्यकारी
अध्यक्ष जयंत झा ने बताया कि सरहुल सेवा शिविर के आयोजन को लेकर समिति के कार्यालय
में एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान सर्वसम्मति से उपरोक्त निर्णय लिया गया।
यह भी पढ़ें: बड़ा प्रभाव: 'जेसीआई के आंदोलन से केंद्र सरकार हुई डिजिटल मीडिया के रजिस्ट्रेशन पर सोचने को मजबूर'
उन्होंने बताया कि सरहुल सेवा शिविर का
उद्घाटन रांची नगर निगम के उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय के हाथों होगा और 24 मार्च को
दोपहर 1 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक सरहुल में शामिल भक्त जनों का स्वागत कच्चा चना,
गुड़ और शरबत पिलाकर किया जाएगा।
इस बैठक में बाबा विद्यापति स्मारक समिति के कार्यकारी अध्यक्ष जयंत झा के अतिरिक्त
कोशी सीमावर्ती मिथिलांचल मित्र मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मृत्युंजय झा, प्रवीण
कुमार मिश्रा, भावेश मिश्रा, उदित नारायण ठाकुर, शिवराम मिश्रा, भानु कच्छप, रमेश
भारती, डॉ. पंकज कुमार राय, सुनील कुमार सिन्हा, भुट्टो सिंह, जितेंद्र सिंह, दीपक
जायसवाल, बाना मुंडा, केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष फूलचंद तिर्की सहित कई लोग
शामिल थे।
(अपडेटेड: 13 मार्च 2023, 19:56 IST)
(स्रोत: वीएनएन - भारत)
Search The Web