महत्वपूर्ण लिंक

पिछले अंक (आर्काइव)

हमारी अभिव्यक्ति

आपकी अभिव्यक्ति

हमारी टीम

आपकी भागीदारी

आपकी समस्याएँ

आपका स्वास्थ्य

खबर / वीडियो भेजें

हमारी सहायता करें

उपयोगी लेख

प्रायोजित विज्ञापन

विविध

News In English

वेब पर खोज करें

विशेष वीडियोज़

अनुवाद सेवाएँ

मनोरंजन

चुटकुले

सत्य कथाएँ

फोटो-गैलरी

घूमना-फिरना

प्रायोजित विज्ञापन


बड़ा निर्णय:
जेसीआई ने उत्तर प्रदेश के लिए पुनर्गठित की नई सलाहकार समिति

दैनिक भारती मंजरी की संपादक श्रीमती दिव्या बनीं उत्तर प्रदेश की संयोजक

पत्रकारों के हित में एक और कदम, एक वर्ष का होगा कार्यकाल

बरेली: पत्रकारों के हित के लिए समर्पित राष्ट्रीय संस्था जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया (जेसीआई) ने उत्तर प्रदेश के संयोजक के साथ ही उत्तर प्रदेश सलाहकार समिति के पुनर्गठन की घोषणा कर दी है। इस क्रम में जेसीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग सक्सेना के निर्देश एवं राष्ट्रीय कमिटी तथा राष्ट्रीय सलाहकार समिति की अनुशंसा पर फतेहपुर से दैनिक भारती मंजरी की संपादक श्रीमती दिव्या को उत्तर प्रदेश का संयोजक मनोनीत किया गया है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के लिए पूर्व घोषित सलाहकार समिति का कार्यकाल पूरा होने पर जेसीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग सक्सेना ने उसे भंग कर दिया था। इसके बाद से ही उत्तर प्रदेश के लिए नई सलाहकार समिति के पुनर्गठन की तैयारियां चल रही थीं।

जेसीआई की ओर से जारी मनोनयन पत्र

जेसीआई के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. आरसी श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर प्रदेश के लिए पुनर्गठित सलाहकार समिति में शामिल प्रत्येक सदस्य को अपने-अपने मंडल का प्रभारी भी मनोनीत किया गया है। उन्होंने बताया कि सलाहकार समिति में संस्था की ओर से प्रदेश के विभिन्न जिलों के वरिष्ठ पत्रकारों को शामिल किया गया है।

उन्होंने कहा कि जेसीआई ने पुनर्गठित सलाहकार समिति के सदस्यों से उम्मीद जताई है कि चूंकि वे प्रदेश के पत्रकारों की समस्याओं से भलीभांति परिचित हैं, इसलिए यह पुनर्गठित समिति पत्रकारों की समस्याओं के निराकरण के मामले में मील का पत्थर साबित होगी। साथ ही इस समिति के क्रियाकलापों से संगठन को सशक्त करने की दिशा में भी सार्थक पहल होने की पूरी आशा है।

डॉ. आरसी श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर प्रदेश के लिए पुनर्गठित सलाहकार समिति में लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार एवं अधिवक्ता तथा आईबीसी ग्लोबल न्यूज़ के संपादक सचिन श्रीवास्तव, प्रतापगढ़ से उदंत मार्तंड के संपादक सलमान खान, कानपुर के वरिष्ठ पत्रकार एवं दैनिक बंगाल टाइगर के संपादक नागेंद्र पांडेय, शाहजहांपुर के वरिष्ठ पत्रकार एवं दैनिक लोक भारती के ब्यूरो चीफ संजय कुमार जैन, बाराबंकी के वरिष्ठ पत्रकार अतुल श्रीवास्तव, वाराणसी से दैनिक संसद वाणी के स्टेट हेड महेश पांडेय, गोरखपुर से दैनिक ग्राम स्वराज्य के संपादक राकेश सिंह श्रीनेत तथा गाजियाबाद से दैनिक सवेरा के ब्यूरो चीफ सरताज खान को इस समिति में स्थान दिया गया है। इसके अतिरिक्त बांदा जनपद से दो वरिष्ठ पत्रकारों को समिति में शामिल किया गया है, जिनमें दैनिक सी टाइम्स के संवादाता सुनील सक्सेना और दैनिक अवधनामा के संवाददाता राजेश पांडेय के नाम शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि इस पुनर्गठित सलाहकार समिति का कार्यकाल भी एक वर्ष का रहेगा। जेसीआई ने पुनर्गठित सलाहकार समिति में शामिल पदाधिकारियों से संगठन तथा पत्रकारों के हित में कार्य करने और कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ने की उम्मीद जताई है।

(अपडेटेड: 11 नवंबर 2022, 14:31 IST)

(स्रोत: वीएनएन - भारत)

-::-Follow & Subscribe us on::-

Search The Web

You are Visitor No.:

web counter