महत्वपूर्ण लिंक

पिछले अंक (आर्काइव)

हमारी अभिव्यक्ति

आपकी अभिव्यक्ति

हमारी टीम

आपकी भागीदारी

आपकी समस्याएँ

आपका स्वास्थ्य

खबर / वीडियो भेजें

हमारी सहायता करें

उपयोगी लेख

प्रायोजित विज्ञापन

विविध

News In English

वेब पर खोज करें

विशेष वीडियोज़

अनुवाद सेवाएँ

मनोरंजन

चुटकुले

सत्य कथाएँ

फोटो-गैलरी

घूमना-फिरना

प्रायोजित विज्ञापन


हादसा:
बस में ही जलकर राख हो गए ड्राइवर और खलासी, दीपावली के दीए से भड़की थी आग

पूरी बस के साथ ही दोनों हो गए राख, नहीं मिला भागने तक का मौका

वह बस, जिसमें दीए से लगी थी आग

रांची: रांची लोअर बाजार थाना क्षेत्र के खादगढ़ा बस स्टैंड पर बस में सो रहे ड्राइवर और कंडक्टर की जलकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दीपावली की रात बस में दीए जलाकर दोनों सो गए थे, जिसके बाद आग भड़क उठी।

मिली जानकारी के मुताबिक, बस को दीपावली की सुबह हर रोज की तरह अपने गंतव्य सिमडेगा की ओर रवाना होना था। इसी कारण ड्राइवर और कंडक्टर ने गाड़ी के अंदर ही दीपावली की रात पूजा की। इस दौरान भगवान की मूर्तियों के सामने दीए जलाए और खील-बताशे का भोग लगाया। फिर दोनों ने भोजन किया और कुछ देर बाद गहरी नींद में सो गए।

बताया जा रहा है कि इसी दौरान बस में जलते दीए की लौ से आग भड़क गई और कुछ ही मिनटों में पूरी बस धधक उठी। इस हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर को बचने का मौका तक नहीं मिला और दोनों जिंदा जल गए।

सूचना मिलने पर दमकल की टीम पहुंची। लेकिन तब तक बस जलकर राख हो गई थी। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों अधजले शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

दोनों मृतकों की पहचान मदन महतो और इब्राहिम के रूप में हुई है। इन दोनों को बस का ड्राइवर और कंडक्टर बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार यह बस रांची से सिमडेगा के मार्ग पर चलती थी।

(अपडेटेड: 25 अक्तूबर 2022, 11:03 IST)

(स्रोत: वीएनएन - भारत)

-::-Follow & Subscribe us on::-

Search The Web

You are Visitor No.:

web counter