गंभीर मामला: पूर्व मुखिया ने खाद्य आपूर्ति विभाग के पदाधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप
प्रति राशन कार्ड 1,000 से 2,000 रुपए तक की होती है मांग: हेरेंज
आरोप पत्र की कॉपी
रांची: समाजसेवी एवं कांके पश्चिम
के पूर्व मुखिया अभिषेक राज हेरेंज ने कांके प्रखंड के खाद्य आपूर्ति विभाग में
तैनात सुजीत कुजुर के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए उपायुक्त से उनके विरुद्ध सख्त
कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। अभिषेक राज हेरेंज ने आरोप लगाया है कि सुजीत
कुजूर अपने पद का दुरुपयोग करते हुए राशन कार्ड का आवेदन करने वालों से प्रति राशन
कार्ड 1,000 से 2,000 रुपए तक की मांग करते हैं और सरकारी पदाधिकारी होने के बावजूद
सार्वजनिक स्थानों पर शराब एवं सिगरेट का सेवन करते हैं।
उपायुक्त को भेजे अपने पत्र में अभिषेक राज हेरेंज ने आरोप लगाया है कि सुजीत कुजुर
लगभग साल भर से कांके प्रखंड कार्यालय में खाद्य आपूर्ति विभाग में कार्यरत हैं और
यहां के सभी डीलरों से हर महीने 1,000 रुपए की वसूली किया करते हैं। साथ ही सभी
डीलरों को आपूर्ति किए जाने वाले राशन में भी गड़बड़झाला किया जाता है। उन्होंने
सुजीत कुमार पर पिछले पंचायत चुनावों के दौरान पैसे लेकर कुछ प्रत्याशियों को हराने
एवं जिताने के कार्य में शामिल होने का आरोप भी लगाया।
उन्होंने आरोप लगाया कि सुजीत कुजूर एक
सरकारी पदाधिकारी होने के बावजूद प्रतिदिन कांके चौक स्थित न्यू मार्केट प्रांगण
में संध्या 7-8 बजे से लेकर रात्रि 10 बजे तक अपने मित्रों के साथ खुलेआम शराब एवं
सिगरेट का सेवन करते हैं। टोकने पर वह खुद को खाद्य आपूर्ति विभाग का पदाधिकारी
बताते हुए दावा करते हैं कि कोई भी उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
अभिषेक राज हेरेंज ने उपायुक्त से आग्रह किया है कि उस इलाके में मौजूद दुकानों पर
लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखकर तथा स्थानीय दुकानदारों एवं ग्रामीणों से पूछताछ
कर इस बात की जांच करवाई जाए और सुजीत कुजुर के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाए।
(अपडेटेड: 24 सितंबर 2022, 19:37 IST)
(स्रोत: वीएनएन - भारत)
यह भी पढ़ें: निर्णय: विद्यापति स्मारक समिति के कार्यालय में 25 जुलाई को होगा भोले बाबा का रुद्राभिषेक
Search The Web