महत्वपूर्ण लिंक

पिछले अंक (आर्काइव)

हमारी अभिव्यक्ति

आपकी अभिव्यक्ति

हमारी टीम

आपकी भागीदारी

आपकी समस्याएँ

आपका स्वास्थ्य

खबर / वीडियो भेजें

हमारी सहायता करें

उपयोगी लेख

प्रायोजित विज्ञापन

विविध

News In English

वेब पर खोज करें

विशेष वीडियोज़

अनुवाद सेवाएँ

मनोरंजन

चुटकुले

सत्य कथाएँ

फोटो-गैलरी

घूमना-फिरना

प्रायोजित विज्ञापन


मुलाकात:
यूपी के डिप्टी सीएम से मिले पत्रकार, सौंपा सात-सूत्री ज्ञापन

पत्रकारों की समस्याओं से करवाया गया अवगत, समाधान की मांग

केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात करते पत्रकार

लखनऊ: ऑल इंडिया फोटोग्राफर मीडिया फाउंडेशन रजिस्टर्ड (AIPMF) के प्रदेश अध्यक्ष (उत्तर प्रदेश ), जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया (JCI) सदस्य सलाहकार समिति (उत्तर प्रदेश) सुनील सक्सेना एवं (बुंदेलखंड प्रभारी)(AIPMF) राजेश निषाद जी के द्वारा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को फोटोग्राफरों एवं मीडिया प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक फोटोग्राफरों से संबंधित समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया और उन्हें लिखित में एक ज्ञापन दिया गया। इसमें फोटोग्राफरों एवं पत्रकारों की सभी समस्याओं का समावेश किया गया था।

उपमुख्यमंत्री द्वारा उक्त प्रकरण को गहनता से विचार कर लागू करने का आश्वासन दिया गया कि आने वाले समय में फोटोग्राफरों की मांगो पर अमल किया जाएगा और उन्हें लागू करने का प्रयास किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष सुनील सक्सेना ने उक्त ज्ञापन में निवेदन किया देश की आजादी के बाद फोटोग्राफर को कोई भी दर्जा नहीं दिया गया, जिसके कारण फोटोग्राफर सरकार की योजनाओं से वंचित हैं।

उप मुख्यमंत्री को सौंपे गए ज्ञापन में निम्न मांग रखी गई है:

1- प्रेस फोटोग्राफरों को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त फोटोग्राफरों का दर्जा दिलाया जाए।
2- फोटोग्राफी कार्य करने के लिए सरकारी बैंकों से लोन में सब्सिडी की सुविधा लागू कराई जाए।
3- 60 साल की आयु पूरी होने के बाद फोटोग्राफरों एवं समस्त पत्रकारों को पेंशन लागू की जाए।
4- सरकार की तरफ से फोटोग्राफरों /समस्त पत्रकारों को दुर्घटना चिकित्सा बीमा योजना लागू की जाए।
5- सरकारी विभागों में फोटोग्राफरों की नियुक्ति की जाए, जहां आवश्यकता होती है।
6- सभी फोटोग्राफरों/पत्रकारों को मान्यता का दर्जा दिया जाए एवं चिकित्सा सुविधा का प्रावधान किया जाए।
7- फोटोग्राफी को कला का दर्जा देकर फोटोग्राफरों को सरकारी योजनाओं में शामिल किए जाए।

बता दें कि फोटोग्राफरों/पत्रकारों की मांग को लेकर (AIPMF) संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नगेंद्र कश्यप ने पंजाब, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश जैसे राज्यों के फोटोग्राफरों को एकत्रित कर फोटोग्राफी को कला का दर्जा देने का बीड़ा उठाया है।

इसी क्रम में जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया (JCI) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग सक्सेना ने अपने संगठन को हर स्तर पर मजबूती प्रदान की है। लगभग देश के हर राज्यों में पत्रकारों को संगठित किया है, पत्रकारों के हितों का हमेशा ध्यान रखा है और उनको हर स्तर पर मदद पहुंचाई है।

सुनील सक्सेना प्रदेश अध्यक्ष उत्तर (AIPMF) सदस्य (JCI) वं मंडल प्रभारी (AIPMF) राजेश निषाद ने सभी फोटोग्राफर भाइयों से निवेदन किया है कि वह अपने अपने जनपदों एवं मंडल स्तर पर अपने संगठन को मजबूती प्रदान कर एक एक ज्ञापन मंडल स्तर पर मंडलायुक्त महोदय एवं जिला स्तर पर जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को अवश्य पहुंचाएं, जिससे उनके संज्ञान में इस प्रकार मांगो के प्रकरण की जानकारी पहुंचे और देश के सभी फोटोग्राफरों पत्रकारों का हित हो सके।

एक फोटोग्राफर ही है, जो प्रत्येक व्यक्ति को उसकी पहचान दे सकता है। अगर फोटोग्राफर न हो, तो देश के प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आदि लोगों को कैसे पहचाना जा सकता है। फोटो के माध्यम से लोग जानते हैं कि कौन राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं किस प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं।

(अपडेटेड: 12 सितंबर 2022, 14:12 IST)

(स्रोत: वीएनएन - भारत)

-::-Follow & Subscribe us on::-

Search The Web

You are Visitor No.:

web counter