आया सावन झूम के: 'जेसीआई की ओर से वर्ष भर होते हैं शानदार कार्यक्रम, बढ़ता है उत्साह'
सावन की रिमझिम फुहारों के बीच हरियाली है छाई, सबको बधाई: निधि सर्राफ
जेसीआई की ओर से पूरे वर्ष भर होते हैं ऐसे आयोजन
रांची:
जेसीआई रांची उड़ान के बैनर तले रांची के कांके रोड स्थित ग्रीका होटल में सावन
सिंधाड़ा का धूमधाम से आयोजन किया गया। 'आया सावन झूम के' थीम पर
आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान जेसीआई रांची उड़ान की सभी सदस्यों ने जमकर मस्ती
की।
इस कार्यक्रम की 3 पीसी रहीं नितिशा जालान, रितु गाड़ोदिया और निधि बियानी ने थीम
डांस, डीजे गेम्स के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस दौरान कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाली सदस्यों के बीच कई उपहार भी बांटे गए।
संस्था की अध्यक्ष निधि सर्राफ ने कहा कि जेसीआई की ओर से सदस्यों के लिए पूरे वर्ष
भर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहते हैं। उन्होंने सभी को सावन की रिमझिम
फुहारों की बधाई देते हुए कहा कि हर तरफ हरियाली सी है छाई, डालियों पर झूले लगा
लो, आओ मिलकर सावन मना लो।
यह भी पढ़ें: निर्णय: विद्यापति स्मारक समिति के कार्यालय में 25 जुलाई को होगा भोले बाबा का रुद्राभिषेक
जेसीआई रांची उड़ान की मीडिया प्रभारी पूजा
सरावगी ने कहा कि सावन के महीने में हर्षोल्लास बढ़ जाता है और इस प्रकार के
कार्यक्रमों से सभी सदस्यों में नई ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने कहा कि इस
कार्यक्रम के दौरान स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ जेसीआई की सदस्यों ने जमकर मस्ती भी
की।
इस कार्यक्रम में जेसीआई रांची उड़ान की अध्यक्ष सीए निधि सर्राफ, सचिव प्रिया
पोद्दार, पूर्व अध्यक्ष दीप्ति बजाज, राखी गंगवाल जैन, पूजा केसरी, अनीता सोमानी,
सोनिया अग्रवाल, कृति बुधिया, मनीषा मोदी, रिंकी मोदी, रोली चौधरी, ज्योति अग्रवाल,
मनीषा सोमानी, आशु सर्राफ, नीतू गुप्ता, नीतू छपरिया, कोमल रूंगटा, शीतल डोलिया,
भावना काबरा, प्रीति मोहता, रेखा महेश्वरी, रेखा रायका, शीतल बथवाल सहित कई अन्य
सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
(अपडेटेड: 28 जुलाई 2022, 17:46 IST)
(स्रोत: वीएनएन - भारत)
Search The Web