महत्वपूर्ण लिंक

पिछले अंक (आर्काइव)

हमारी अभिव्यक्ति

आपकी अभिव्यक्ति

हमारी टीम

आपकी भागीदारी

आपकी समस्याएँ

आपका स्वास्थ्य

खबर / वीडियो भेजें

हमारी सहायता करें

उपयोगी लेख

प्रायोजित विज्ञापन

विविध

News In English

वेब पर खोज करें

विशेष वीडियोज़

अनुवाद सेवाएँ

मनोरंजन

चुटकुले

सत्य कथाएँ

फोटो-गैलरी

घूमना-फिरना

प्रायोजित विज्ञापन


भव्य दर्शन:
महाज्योतिर्लिंग के होंगे दर्शन आगामी 24 जुलाई के महारुद्राभिषेक में

मारवाड़ी युवा मंच और माहेश्वरी महिला समिति की ओर से आयोजन

आयोजन की सफलता के लिए माहेश्वरी भवन में हुई बैठक

रांची: भगवान शिव की आराधना का पावन पर्व सावन के सुअवसर पर मारवाड़ी युवा मंच रांची शाखा एवं माहेश्वरी महिला समिति के संयुक्त तत्वधान में आगामी 24 जुलाई (रविवार) को पुरुलिया रोड स्थित स्वर्ण भूमि बैंक्वेट में ऐतिहासिक भव्य सत्यम्‌-शिवम्‌-सुंदरम् महारुद्राभिषेक का आयोजन होगा।

भव्य स्तर पर होने जा रहे इस धार्मिक आयोजन के लिए आयोजन के मुख्य संयोजक मुकेश काबरा, प्रेम प्रकाश अग्रवाल और सरिता चितलांगिया की अध्यक्षता में माहेश्वरी भवन अपर बाजार में बैठक हुई। उन्होंने संयुक्त रूप से बताया कि 24 जुलाई को सुबह 8 बजे से आयोजन स्थल पर मिट्टी से शिवलिंग स्थापित कर 101 यजमान जोड़ों द्वारा महारुद्राभिषेक अनुष्ठान का आयोजन होने जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इस आयोजन में श्रद्धालुओं के द्वारा महारुद्राभिषेक किया जाएगा। 11 विद्वान पंडितों द्वारा सामूहिक रूद्राभिषेक अनुष्ठान का आयोजन किया जाएगा और भोलेनाथ का पूरे विधि-विधान से पूजन और मंत्रों से मंत्रोच्चारण कर रुद्राभिषेक संपन्न कराया जाएगा। इसके बाद प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाएगा और फरियाली महा प्रसादी का भी वितरण किया जाएगा। कार्यक्रर्मो के दौरान शिवमय भजनों की गंगा बहती रहेगी।

मंच के अध्यक्ष विकास अग्रवाल, माहेश्वरी महिला समिति की अध्यक्ष विजयश्री साबू एवं माहेश्वरी महिला समिति की सचिव अनीता साबू ने संयुक्त रूप से बताया कि आयोजन का विशेष आकर्षण 10 फीट का एक दिव्य महाज्योतिर्लिंग होगा, जिसके दर्शन श्रद्धालुजन कर सकेंगे।

उन्होंने बताया कि महारुद्राभिषेक के दौरान भगवान शिव का आकर्षक श्रृंगार होगा। आयोजन को लेकर सभी आयोजन समिति सदस्य तैयारियों में जुट गए हैं। सदस्यों को अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। उन्होंने बताया कि महारुद्राभिषेक के पूजन में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है।

इस आयोजन में 101 जोड़े रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए इच्छुक लोग सोनित अग्रवाल (8100020009) और वंदना मारु (9430346664) से संपर्क कर सकते हैं। इस कार्यक्रम के सह-संयोजक सारदा लाड्ढा, नीरज अग्रवाल, अमित शर्मा, सोनित अग्रवाल, राहुल मित्तल हैं।

इस बैठक में मुकेश काबरा, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, विकास अग्रवाल, अमित शर्मा, नीरज अग्रवाल, सोनित अग्रवाल, विजयश्री साबू, अनीता साबू, रेणु फलोद, भारती चितलांगिया, सुमन चितलांगिया, सरिता चितलांगिया सहित कई अन्य लोग शामिल थे। उपरोक्त जानकारी मंच के उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता अमित शर्मा और महिला समिति की मीडिया प्रभारी रश्मि मालपानी ने दी।

(अपडेटेड: 06 जुलाई 2022, 17:02 IST)

(स्रोत: वीएनएन - भारत)

-::-Follow & Subscribe us on::-

Search The Web

You are Visitor No.:

web counter