गो-सेवा: हरमू गोशाला में मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा ने की गो-सेवा
गो-सेवा करना सबसे बड़ा धर्म, मिलता है बड़ा पुण्य : समर्पण शाखा
संस्था की ओर से हर महीने की जाती है गो-सेवा
रांची:
मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा द्वारा 30 जून (गुरुवार) को गो-सेवा की गई। इस
दौरान गो-सेवा में शामिल समर्पण शाखा की सदस्यों ने कहा कि गो-सेवा करना सबसे बड़ा
धर्म होता है और गो-सेवा करने वाले को काफी पुण्य मिलता है।
इस संबंध में और जानकारी देते हुए समर्पण शाखा की मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल ने
बताया कि संस्था की सदस्यों ने हरमू गोशाला में गो-सेवा का कार्य किया। उन्होंने
बताया कि संस्था की ओर से हर महीने गो-सेवा का पुण्य कार्य किया जाता है। गुरुवार
को गो-सेवा कार्य के दौरान मंच की सदस्य श्वेता भाला और दीपिका मोतिका ने मंच की ओर
से सहयोग राशि भी प्रदान की।
इस अवसर पर समर्पण शाखा की अध्यक्ष पूजा सरावगी, सचिव स्वेता भाला, किरण खेतान, दीपिका मोतिका, आशा सन्थोलिया, चंदा अग्रवाल, मीडिया प्रभारी सरिता बथवाल सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित थीं।
(अपडेटेड: 30 जून 2022, 19:52 IST)
(स्रोत: वीएनएन - भारत)
Search The Web