महत्वपूर्ण लिंक

पिछले अंक (आर्काइव)

हमारी अभिव्यक्ति

आपकी अभिव्यक्ति

हमारी टीम

आपकी भागीदारी

आपकी समस्याएँ

आपका स्वास्थ्य

खबर / वीडियो भेजें

हमारी सहायता करें

उपयोगी लेख

प्रायोजित विज्ञापन

विविध

News In English

वेब पर खोज करें

विशेष वीडियोज़

अनुवाद सेवाएँ

मनोरंजन

चुटकुले

सत्य कथाएँ

फोटो-गैलरी

घूमना-फिरना

प्रायोजित विज्ञापन


पुरजोर तैयारी:
पहले चरण में 2,43,235 वोटर के हाथ 888 उम्मीदवारों का भविष्य

प्रथम चरण के लिए रांची में 12 से 15 मई तक रहेगा ड्राई डे

उपायुक्त छवि रंजन ने पत्रकारों को दी जानकारी

रांची: राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत (आम) चुनाव की सुगबुगाहट के बीच राजधानी रांची में प्रशासनिक अमला भी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है। पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के दौरान कुल 2,43,235 मतदाता 888 उम्मीदवारों का भविष्य निर्धारित करेंगे। प्रथम चरण के लिए जिले में कुल 648 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस चरण के दौरान 2,592 मतदान कर्मी और 5,333 सुरक्षाकर्मी ड्यूटी पर मुस्तैद रहेंगे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त छवि रंजन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र झा ने एक संयुक्त पत्रकार वार्ता में बताया कि प्रथम चरण के मतदान को ध्यान में रखते हुए रांची में 12 मई के अपराह्न 3 बजे से लेकर 15 मई के पूर्वाह्न 7 बजे तक ड्राई डे रहेगा। इस दौरान जहां-जहां चुनाव आचार संहिता लागू है, उन क्षेत्रों में शराब की बिक्री नहीं होगी।

उपायुक्त छवि रंजन ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के लिए जिले में कुल 3,631 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। प्रथम चरण में 648, द्वितीय चरण में 1,013, तृतीय चरण में 932 और चतुर्थ चरण में 1,038 मतदान केंद्र हैं। प्रथम चरण में कुल मतदान भवनों की संख्या 432 है, जबकि शैडो मतदान केंद्रों की संख्या 27 है।

उन्होंने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 में सभी चार चरणों में कुल 13,91,645 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। प्रथम चरण में कुल 2,43,235, दूसरे चरण में 3,94,214, तृतीय चरण में 3,55,776 और चतुर्थ चरण में 3,98,420 मतदाता वोट डालेंगे। प्रथम चरण में 2,592 मतदान कर्मी और 5,333 सुरक्षाकर्मी लगाए जाएंगे।

उपायुक्त छवि रंजन ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 में प्रथम चरण के में कुल 888 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। प्रथम चरण के लिए कुल 1,398 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया था। इनमें से 54 अभ्यर्थियों का नामांकन अस्वीकृत कर दिया गया, जबकि 22 अभ्यर्थियों ने अपने नाम वापस ले लिए। प्रथम चरण में कुल 433 प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन किया गया है।

उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के मतदान में मुखिया पद के लिए 251, वार्ड सदस्य के लिए 423, पंचायत समिति सदस्य के लिए 171 और जिला परिषद सदस्य के लिए 43 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। उन्होंने मतपत्र के रंगों की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि वार्ड सदस्य के लिए सफेद, मुखिया के लिए गुलाबी, पंचायत समिति सदस्य के लिए हरे और जिला परिषद सदस्य के लिए पीले रंग के मतपत्र का उपयोग किया जाएगा।

उपायुक्त ने बताया कि पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर रांची जिले के सभी 18 प्रखंडों में 4 दिनों तक ड्राई डे रहेगा। उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर 12 मई के अपराह्न 3 बजे से लेकर 15 मई के पूर्वाह्न 7 बजे तक ड्राई डे रहेगा। इस दौरान जहां-जहां चुनाव आचार संहिता लागू है, उन क्षेत्रों में क्षेत्रों में शराब की बिक्री नहीं होगी।

अपनी बात रखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र झा ने बाताया कि चुनाव के दौरान लाइसेंसी हथियार भी जमा कराए जा रहे हैं। उन्होंनें बताया कि अब तक 175 लाइसेंसी हथियार जमा कराए जा चुके हैं। विभिन्न मामलों को लेकर 1,000 लोगों को नोटिस किया गया है, 11 स्थानों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान के दौरान क्यूआरटी और विशेष बल को भी तैनात किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 4 टियर सिक्योरिटी सिस्टम को लागू किया जाएगा।

इस पत्रकार वार्ता में उपविकास आयुक्त विशाल सागर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी वीरेंद्र चौबे और जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. प्रभात शंकर भी उपस्थित थे।

(अपडेटेड: 09 मई 2022, 18:44 IST)

(स्रोत: विशेष मीडिया सर्विस - भारत)

-::-Follow & Subscribe us on::-

Search The Web

You are Visitor No.:

web counter