महत्वपूर्ण लिंक

पिछले अंक (आर्काइव)

हमारी अभिव्यक्ति

आपकी अभिव्यक्ति

हमारी टीम

आपकी भागीदारी

आपकी समस्याएँ

आपका स्वास्थ्य

खबर / वीडियो भेजें

हमारी सहायता करें

उपयोगी लेख

प्रायोजित विज्ञापन

विविध

News In English

वेब पर खोज करें

विशेष वीडियोज़

अनुवाद सेवाएँ

मनोरंजन

चुटकुले

सत्य कथाएँ

फोटो-गैलरी

घूमना-फिरना

प्रायोजित विज्ञापन


गरमाई सियासत:
"ऐसी मानसिकता वाले लोग पाकिस्तान में जाकर लड़ें चुनाव"

झारखंड में मौजूद हैं देश-विरोधी ताकतें: संजय पोद्दार

संजय पोद्दार ने की आलोचना

रांची: श्री महावीर मंडल डोरंडा केंद्रीय समिति के अध्यक्ष संजय पोद्दार ने गिरिडीह जिला पंचायत चुनाव में मुखिया प्रत्याशी के नामांकन के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाने की घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस घटना को पूरे झारखंड प्रदेश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है।

एक बयान जारी कर संजय पोद्दार ने कहा कि राज्य की मौजूदा हेमंत सरकार के कार्यकाल के दौरान प्रदेश में देश विरोधी मानसिकता वाले लोगों का मनोबल बढ़ा है। भारत के टुकड़े-टुकड़े करने की मंशा रखने वाले लोग झारखंड में सक्रिय हैं।

उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार पूर्ण रूप से तुष्टीकरण की नीति पर आगे बढ़ रही है। यही कारण है कि सरकार इस तरह की घटनाओं पर चुप्पी साध लेती है। उन्होंने सरकार को सुझाव दिया कि ऐसी देश विरोधी मानसिकता वाले लोगों को चिह्नित करके उन्हें मात्र गिरफ्तार ही न किया जाए, बल्कि उनके ऊपर देशद्रोह का मुकदमा भी चलाया जाए।

संजय पोद्दार ने कहा कि ऐसी घटिया मानसिकता वाले लोगों को चुनाव लड़ने से आजीवन प्रतिबंधित कर दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करते हुए बाकी अन्य लोगों को भी पकड़ा जाना चाहिए, जो देश विरोधी ताकतों को बढ़ावा दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भारत में रहकर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वालों को पाकिस्तान में ही जाकर चुनाव लड़ना चाहिए। उन्होंने प्रश्न उठाया कि इतने गंभीर विषय पर झारखंड सरकार आखिर चुप्पी क्यों साध रही है। उन्होंने चेतावनी भी दी कि यदि मौजूदा सरकार इस घटना पर तत्काल कोई कड़ी कार्रवाई नहीं करती है, तो ऐसे ही लोग आने वाले समय में झारखंड के लिए नासूर बन जाएंगे।

(अपडेटेड: 23 अप्रैल 2022, 08:26 IST)

(विशेष खबर ब्यूरो)

-::-Follow & Subscribe us on::-

Search The Web

You are Visitor No.:

web counter