हो कार्रवाई: रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों को चिह्नित करके कार्रवाई करें
राज्य में शांति की बहाली के लिए आवश्यक हैं ये कदम: संजय पोद्दार
संजय पोद्दार की फाइल फोटो
रांची:
श्री महावीर मंडल डोरंडा केंद्रीय समिति के अध्यक्ष संजय पोद्दार ने झारखंड में
अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या एवं बांग्लादेशी घुसपैठियों को चिह्नित करने उनपर
अविलंब कारवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि झारखंड में घुसपैठिए लगातार
बड़े पैमाने पर पैर पसार रहे हैं और झारखंड के लगभग सभी जिलों में वे अवैध रूप से
बड़ी संख्या में रह रहे हैं।
संजय पोद्दार ने दावा किया है कि ये रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठिए झारखंड में
अमन और शांति को भी भंग कर रहे हैं। वे सांप्रदायिक माहौल को तो खराब कर ही रहे
हैं, अब राज्य में आपराधिक गतिविधियों, चोरी, छिनतई सहित अन्य अपराधों में भी इनका
भूमिका बढ़ने लगी है। यह झारखंड के हित के लिए अच्छी बात नहीं है।
उन्होंने कहा कि झारखंड की कुछ राजनीतिक पार्टियां खासकर संथाल परगना में वोट बैंक
की राजनीति के कारण इन्हें संरक्षण दे रही हैं। परंतु वैसी पार्टियों को सोचना
चाहिए कि 10 से 15 वर्ष पूर्व क्या ऐसे अवैध प्रवासियों के बिना लोग सांसद और
विधायक नहीं बनते थे। आज इन्हें संरक्षण देने के कारण लोगों के बीच आपसी भाईचारा भी
खत्म होने लगा है।
संजय पोद्दार ने कहा कि झारखंड गंगा-जमुनी
तहजीब के लिए जाना जाता रहा है। आज इन घुसपैठियों के कारण इस तहजीब पर प्रश्नचिह्न
खड़ा होने लगा है, जिससे दशकों पुराने भाईचारे और आपसी संबंधों में दरार पैदा होने
लगी है। उन्होंने कहा कि राजनीति अपनी जगह है, लेकिन मानवता तथा इंसानियत का स्थान
पहले आता है।
श्री महावीर मंडल डोरंडा की ओर से उन्होंने सरकार से मांग की है कि झारखंड में दशकों
पुराने भाईचारे और अमन एवं शांति के माहौल को बरकरार रखने के लिए इन अवैध घुसपैठियों
को तत्काल चिह्नित किया जाए और उनपर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही इन्हें
संरक्षण देने और इन्हें बसाने वाले लोगों को भी चिह्नित करके उचित कार्रवाई की जाए।
(अपडेटेड: 20 अप्रैल 2022, 13:42 IST)
(विशेष खबर ब्यूरो)
Search The Web