दीपोत्सव की तैयारी: 'इस 16 तारीख को भव्य तरीके से मनेगी महाबली हनुमान जयंती'
रामभक्त और अखाड़ाधारी करेंगे दीपोत्सव का आयोजन: राजीव रंजन मिश्रा
राजीव रंजन मिश्रा ने दी जानकारी
राँची:
महावीर मंडल राँची के बैनर तले श्री हनुमान जन्मोत्सव मनाने की तैयारियाँ जोरशोर से
चल रही हैं। इस अवसर पर झारखंड की राजधानी राँची के सभी रामभक्तों और अखाड़ाधारियों
ने भव्य दीपोत्सव मनाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में श्री महावीर मंडल राँची के
अध्यक्ष अशोक पुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान
सर्वसम्मति से उपरोक्त निर्णय लिया गया।
बैठक के बारे में जानकारी देते हुए श्री महावीर मंडल राँची के पूर्व अध्यक्ष राजीव
रंजन मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष आगामी 16 अप्रैल को आयोजित होने वाले श्री हनुमान
जयंती के अवसर पर राजधानी राँची के सभी रामभक्तों और अखाड़ाधारियों ने एकजुट होकर
दीपोत्सव कार्यक्रम को भव्य रूप देने पर गहन विचार-विमर्श किया।
उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान दीपोत्सव
को सफल बनाने के लिए 9 क्षेत्रीय प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। इन सभी को दीपोत्सव
की सफलता के लिए विभिन्न उत्तरदायित्व भी सौंपे गए हैं। उन्होंने कहा कि श्री
हनुमान जन्मोत्सव हर रामभक्त के लिए एक विशेष आयोजन होता है और इसे पूर्णतः सफल
बनाना हम सभी का उत्तरदायित्व है।
राजीव रंजन मिश्रा ने बताया कि 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के दिन महाबली हनुमान के
झंडे को ससम्मान उतारकर पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की जाएगी और दीपोत्सव
कार्यक्रम मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के साथ ही श्री रामनवमी महोत्सव
2022 का समापन भी होगा।
(अपडेटेड: 13 अप्रैल 2022, 19:52 IST)
(विशेष खबर ब्यूरो)
Search The Web