गुणवत्ता पर ध्यान: 'हॉस्पर के विद्युत उत्पादों में चीनी मिट्टी का भी हुआ उपयोग'
एसेसरीज के साथ समस्याओं के समाधन पर भी है ध्यान: शशांक गोयल
कंपनी के उत्पादों की विशेषता बताते एमडी शशांक गोयल
राँची:
भारत इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज के प्रमुख इलेक्ट्रिकल ब्रांड हॉस्पर के स्विच, वायर
और अन्य उत्पादों की लॉन्चिंग आधिकारिक रूप से झारखंड में कर दी
(देखें वीडियो) गई है। कंपनी का
दावा है कि वे समस्याओं का समाधान करने वाले उत्पाद यानी 'प्रॉब्लम सॉल्विंग
प्रोडक्ट्स' तैयार करते हैं। इसलिए इस ब्रांड के इलेक्ट्रिकल एसेसरीज का उपयोग
बिना किसी भय के किया जा सकता है।
हॉस्पर ब्रांड के उत्पादों की आधिकारिक लॉन्चिंग के अवसर पर कंपनी के एमडी शशांक
गोयल ने बताया कि उनके उत्पाद बाजार में पहले से चल रहे उत्पादों की तुलना में सस्ते
भी हैं और अधिक टिकाऊ भी हैं। कंपनी के इलेक्ट्रिकल स्विच में केवल प्लास्टिक का
उपयोग करने के बजाय चीनी मिट्टी का भी उपयोग किया गया है, जिससे इन उत्पादों की
गुणवत्ता और विश्वसनीयता बढ़ जाती है।
उन्होंने चीनी मिट्टी के उपयोग से बने अपने स्विच, सॉकेट, मेटल बॉक्स, बल्ब होल्डर,
वायर सहित अन्य उत्पादों की विशेषता बताते हुए कहा कि उनकी कंपनी मुख्य रूप से
समस्याओं का समाधान करने वाले उत्पादों को तैयार करने पर ध्यान देती है। हॉस्पर
ब्रांड के उत्पाद लगभग हर परिस्थिति में सही गुणवत्ता के साथ काम करते हैं। ये देखने
में सुंदर तो हैं ही, साथ ही ये अन्य उत्पादों की तुलना में अधिक टिकाऊ भी साबित
होंगे।
शशांक गोयल ने बताया कि झारखंड में पहले से
उनकी कंपनी के उत्पाद बिकते रहे हैं, परंतु अब तक झारखंड में इन उत्पादों की
आधिकारिक लॉन्चिंग नहीं हो सकी थी। बिहार के बाजारों पर कब्जा जमाने के बाद अब वे
झारखंड में भी अपनी कंपनी के उत्पादों को बड़े पैमाने पर लाने के लिए पूरी तरह से
तैयार हैं।
उन्होंने बताया कि झारखंड में हॉस्पर ब्रांड के इलेक्ट्रिकल एसेसरीज की लॉन्चिंग के
बाद यहाँ के निवासियों को अच्छी गुणवत्ता वाले बिजली के सामान मिलने के साथ ही बिजली
का व्यापार करने वालों को भी अपना व्यापार बढ़ाने में सहायता मिलेगी। इस अवसर पर
कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट (विक्रय) राकेश सिंह, राष्ट्रीय विक्रय प्रमुख अनुराग
सक्सेना, ब्रांच मैनेजर अशोक कुमार सिन्हा, सुपर स्टॉकिस्ट जय माँ भद्रकाली
प्राइवेट लिमिटेड के संचालक महेंद्र चौधरी सहित कंपनी से जुड़े कई अन्य लोग उपस्थित
थे।
(अपडेटेड: 12 अप्रैल 2022, 16:34 IST)
(विशेष खबर ब्यूरो)
Search The Web