महत्वपूर्ण लिंक

पिछले अंक (आर्काइव)

हमारी अभिव्यक्ति

आपकी अभिव्यक्ति

हमारी टीम

आपकी भागीदारी

आपकी समस्याएँ

आपका स्वास्थ्य

खबर / वीडियो भेजें

हमारी सहायता करें

उपयोगी लेख

प्रायोजित विज्ञापन

विविध

News In English

वेब पर खोज करें

विशेष वीडियोज़

अनुवाद सेवाएँ

मनोरंजन

चुटकुले

सत्य कथाएँ

फोटो-गैलरी

घूमना-फिरना

प्रायोजित विज्ञापन


दें सुविधाएँ:
रामनवमी महोत्सव के आयोजन के लिए मुख्य सचिव से मुलाकात

विभिन्न महावीर मंडलों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव को बताईं समस्याएँ

मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपता प्रतिनिधिमंडल

राँची: श्री रामनवमी महोत्सव 2022 के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न महावीर मंडलों और सरकार की ओर से युद्ध स्तर पर तैयारियाँ चल रही हैं। इसी क्रम में मुख्य शोभायात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या से बचने और शोभायात्रा को भव्य तरीके से संपन्न करने को लेकर विभिन्न महावीर मंडलों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव सुखदेव सिंह से मुलाकात की और अपनी बातें रखीं। प्रतिनिधिमंडल की बातें सुनने के बाद मुख्य सचिव ने उचित कदम उठाने का आश्वासन भी दिया।

बता दें कि आगामी 10 अप्रैल (रविवार) को श्री रामनवमी महोत्सव के आयोजन के दौरान भव्य शोभायात्रा निकाली जानी है। इसे देखते हुए श्री महावीर मंडल राँची, श्री महावीर मंडल राँची महानगर, श्री महावीर मंडल डोरंडा, श्री महावीर मंडल हिनू एवं श्री रामनवमी श्रृंगार समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव सुखदेव सिंह से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव को चुनरी ओढ़ाकर एवं महाबली श्री हनुमान की प्रतिमा देकर उन्हें सम्मानित भी किया।

प्रतिनिधिमंडल ने बैठक के दौरान जिला प्रशासन द्वारा श्री महावीर मंडल राँची को उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाएँ तत्काल मुहैया कराने, नगर निगम प्रशासन द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाने, मुख्य शोभायात्रा में किसी भी प्रकार की समस्या से बचने के लिए जिला प्रशासन द्वारा बैरिकेडिंग की व्यवस्था करने तथा जिला प्रशासन की ओर से सभी क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने की माँग रखी। प्रतिनिधिमंडल की बातें सुनने के बाद मुख्य सचिव ने इन सभी विषयों पर सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन भी दिया।

मुख्य सचिव से मिलने वाले इस प्रतिनिधिमंडल में श्री महावीर मंडल राँची के पूर्व अध्यक्ष हीरालाल साहू, रामधन बर्मन, राजीव रंजन मिश्रा, श्री महावीर मंडल राँची के वर्तमान अध्यक्ष अशोक पुरोहित, ललित ओझा, श्री महावीर मंडल राँची महानगर के अध्यक्ष कुणाल अजमानी, श्री महावीर मंडल डोरंडा के अध्यक्ष संजय पोद्दार, श्री महावीर मंडल हिनू के अध्यक्ष मुन्ना अग्रवाल, रवि कुमार, अविनाश सिंह सहित कई अन्य लोग शामिल थे।

(अपडेटेड: 08 अप्रैल 2022, 17:02 IST)

(विशेष खबर ब्यूरो)

-::-Follow & Subscribe us on::-

Search The Web

You are Visitor No.:

web counter