पुण्य का काम: विद्यापति स्मारक समिति बाँटेगी गुड़, चना और शरबत
सरहुल पर्व पर प्रकृति पूजकों को समिति देगी पूरा सहयोग: जयंत झा
विद्यापति स्मारक समिति ने लिया बड़ा निर्णय
राँची:
समाज सेवा और सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने वाली संस्था विद्यापति
स्मारक समिति ने प्रकृति पर्व सरहुल मनाने वाले भक्तजनों के लिए विशेष व्यवस्था की
है। इस वर्ष निकलने वाले सरहुल के जुलूस के दौरान कचहरी चौक स्थित अपने कार्यालय के
समक्ष विद्यापति स्मारक समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य जुलूस में शामिल होने वाले सभी
भक्तजनों के बीच चना, गुड़ और शरबत का वितरण करेंगे। साथ ही उन्हें सम्मानित भी
करेंगे। समिति के कार्यालय में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान उपरोक्त निर्णय
लिया गया।
उपरोक्त जानकारी देते हुए विद्यापति स्मारक समिति के संयुक्त सचिव जयंत झा ने बताया
कि समिति के अध्यक्ष लेखानंद झा की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक के दौरान निर्णय
लिया गया कि प्रकृति प्रेमी भक्तजनों को विद्यापति स्मारक समिति की ओर से चना, गुड़
और शरबत देकर उनका सम्मान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरहुल प्रकृति प्रेमियों और
प्रकृति पूजकों का एक प्रमुख त्योहार है और विद्यापति स्मारक समिति इस त्योहार में
अपनी ओर से हरसंभव सहयोग प्रदान करती आ रही है।
जयंत झा ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण
पिछले 2 वर्षों से न तो सरहुल का जुलूस निकल सका था और न ही विद्यापति स्मारक समिति
को प्रकृति प्रेमियों एवं प्रकृति पूजकों की सेवा करने का अवसर मिल सका था। परंतु
इस वर्ष आगामी 4 अप्रैल सोमवार को सरहुल की शोभायात्रा निकलने वाली है। विद्यापति
स्मारक समिति के पदाधिकारी तथा सदस्य इस अवसर पर प्रकृति प्रेमियों तथा प्रकृति
पूजकों की सेवा से पीछे नहीं हटेंगे।
इस संबंध में आयोजित बैठक में समिति के अध्यक्ष लेखानंद झा, महासचिव उदित नारायण
ठाकुर, सचिव बच्चाराम झा, विजेंद्र कुमार झा, श्रीराम मिश्रा, मदन झा, अमरेंद्र
मोहन झा, विद्याकांत झा, कृतेश झा डॉ. पंकज कुमार राय, रंजीत लाल दास, विश्व मोहन
झा, दिनेश कुमार झा, मनोज झा, विनयचंद्र झा, भावेश चंद्रा, हृदय कुमार, शिवराम
मिश्रा, शैलेंद्र कुमार सिंह, रमेश भारती एवं प्रमोद कुमार वर्मा सहित कई लोग
उपस्थित थे।
(अपडेटेड: 02 अप्रैल 2022, 14:28 IST)
(विशेष खबर ब्यूरो)
Search The Web