वाम एकता: राँची में लगा दिग्गज माले नेताओं का जमावड़ा
राँची प्रेस क्लब में आयोजित होगी केंद्रीय कमिटी की बैठक
दीपांकर भट्टाचार्य भी पहुँच चुके हैं राँची
राँची:
झारखंड की राजधानी राँची में भाकपा माले के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो
गया है। 2 अप्रैल (शनिवार) से राँची प्रेस क्लब में भाकपा माले की केंद्रीय कमिटी
की बैठक शुरू होने वाली है, जो 4 अप्रैल (सोमवार) तक चलेगी। इस बैठक में हिस्सा लेने
के लिए भाकपा माले के लगभग सभी बड़े नेता राँची पहुँच चुके हैं।
माले नेता भुवनेश्वर केवट ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय कमिटी की
बैठक में किसान आंदोलन की जीत, मजदूरों की राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल, पाँच राज्यों
के चुनाव परिणाम, झारखंड सहित देश के अन्य राज्यों में वाम एकता को मजबूत करने,
यूक्रेन युद्ध सहित कई राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय विषयों पर चर्चा की जाएगी।
उन्होंने बताया कि बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, कश्मीर, गुजरात,
महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, बंगाल, असम,
तमिलनाडु, कर्नाटक, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश सहित कई राज्यों के दिग्गज नेता
केंद्रीय कमिटी की बैठक में शामिल होने के लिए राँची पहुँच चुके हैं।
भुवनेश्वर केवट ने बताया कि अब तक राँची
पहुँचने वाले नेताओं में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड दीपांकर भट्टाचार्य,
पार्टी के संस्थापक सदस्य स्वदेश भट्टाचार्य, विदेश और महिला मामलों की प्रभारी
कविता कृष्णन, किसान नेता राजाराम सिंह, रामजी राय, पुरुषोत्तम शर्मा, राजा बहुगुणा,
मजदूर विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष वी शंकर, राजीव डिमरी, बिहार विधायक दल के नेता
महबूब आलम, पोलित ब्यूरो सदस्य सह माले विधायक विनोद सिंह, विधायक मनोज मंजिल,
कॉमरेड क्लिप्टन, छात्र नेता सुचिता सहित कई नेताओं के नाम शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि केंद्रीय कमिटी की यह बैठक हर दिन सुबह 10 बजे से रात्रि 8 बजे
तक चलेगी। प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक प्रेस वार्ता का आयोजन किया जाएगा।
बैठक के पहले दिन पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड दीपांकर भट्टाचार्य प्रेस
वार्ता को संबोधित करेंगे। केंद्रीय कमिटी की बैठक में ही पार्टी के राष्ट्रीय
महाधिवेशन के विषय में भी निर्णय लिया जाएगा, जो झारखंड में वाम एकता के सशक्तिकरण
की दिशा में एक बड़ा कदम होगा।
(अपडेटेड: 01 अप्रैल 2022, 16:34 IST)
(विशेष खबर ब्यूरो)
Search The Web