झारखंड के लिए: विभिन्न योजनाओं के लिए मिले 12 हजार 312 करोड़ से अधिक
केंद्र के सहयोग से ग्रामीण विकास क्षेत्र से जुड़ी महत्वपूर्ण योजनाओं पर हो रहा है काम
संजय सेठ ने पूछा था लोकसभा में प्रश्न
राँची:
ग्रामीण विकास विभाग के अधीन कई योजनाएँ चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं के अंतर्गत
झारखंड में भी काफी काम हो रहा है। इन योजनाओं के लिए केंद्र सरकार ने झारखंड को 12
हजार 312 करोड़ रुपए से अधिक की राशि उपलब्ध कराई है। झारखंड में चलाई जा रही
योजनाओं में प्रमुख रूप से ग्रामीण विकास क्षेत्र से जुड़ी महत्वपूर्ण योजनाएँ
शामिल हैं।
राँची के लोकसभा सांसद संजय सेठ की ओर से पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते हुए
केंद्रीय राज्य मंत्री ने उपरोक्त जानकारी दी। आँकड़े प्रस्तुत करते हुए उन्होंने
बताया कि वर्ष 2019-20 में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान को 1.8 करोड़ रुपए,
राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम को 271 करोड़ रुपए और मनरेगा योजना को 1,311
करोड़ रुपए उपलब्ध कराए गए।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए 2,442 करोड़ रुपए,
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए 214 करोड़ रुपए और दीनदयाल अंत्योदय योजना
आजीविका मिशन के लिए 248 करोड़ रुपए की राशि निर्गत की गई।
इसके अतिरिक्त वर्ष 2020-21 के दौरान इन्हीं
योजनाओं के अंतर्गत दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के लिए 41 करोड़ रुपए,
ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के लिए 4 करोड़ रुपए, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता
कार्यक्रम के लिए 290 करोड़ रुपए, मनरेगा योजना के लिए 3,489 करोड़ रुपए और
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए 3,348 करोड़ रुपए उपलब्ध कराए गए।
उन्होंने बताया कि इस दौरान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए 293 करोड़ रुपए
और दीनदयाल अंत्योदय योजना आजीविका मिशन के लिए 258 करोड़ रुपए प्रदान किए गए। साथ
ही भूमि संसाधन विभाग द्वारा डिजिटल इंडिया भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम के
तहत 25 करोड़ रुपए की राशि निर्गत की गई है।
इसके अतिरिक्त वाटर सेट विकास घटक प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत वर्ष
2019-20 में 36 करोड़ रुपए और वर्ष 2020 में 41 करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध कराई गई
है।
(अपडेटेड: 31 मार्च 2022, 15:38 IST)
(विशेष खबर ब्यूरो)
Search The Web