रामनवमी: जुलूस निकालने की अनुमति देने पर समितियों ने सीएम का जताया आभार
अष्टमी से लेकर दशमी तक राँची में होगा भक्तिमय वातावरण
तीनों समितियों की बैठक में पारित हुआ प्रस्ताव
राँची:
श्री महावीर मंडल राँची, श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति राँची एवं श्री रामनवमी
श्रृंगार समिति राँची ने इस वर्ष श्री रामनवमी महोत्सव की अनुमति प्रदान करने के
लिए संयुक्त रूप से प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आभार व्यक्त किया है। इस
संबंध में श्री चैती दुर्गा मंदिर प्रांगण में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक के दौरान
उपरोक्त प्रस्ताव पारित करते हुए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया गया।
श्री महावीर मंडल राँची के अध्यक्ष अशोक पुरोहित, श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति
राँची के अध्यक्ष रवि कुमार पिंकू एवं श्री रामनवमी श्रृंगार समिति राँची के
अध्यक्ष बिंदुल वर्मा एवं सभी क्षेत्र के अखाड़ाधारियों तथा नेतृत्वकर्ताओं ने राज्य
सरकार के निर्णय का जोरदार स्वागत करते हुए भव्य एवं विशाल शोभायात्रा निकालने का
निर्णय लिया।
बैठक के दौरान तीनों समितियों ने समन्वय बनाकर अष्टमी झाँकी प्रतियोगिता, नवमी
शोभायात्रा एवं दशमी विसर्जन शोभायात्रा को एकजुटता के साथ सफल बनाने का निर्णय भी
लिया। इस बैठक की अध्यक्षता श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति राँची के अध्यक्ष रवि
कुमार पिंकू ने की जबकि संचालन महामंत्री गोपाल पारीक ने किया। धन्यवाद ज्ञापन संजय
सिंह (लल्लू) ने किया।
इस अवसर पर श्री महावीर मंडल राँची के
पूर्व अध्यक्ष हीरालाल साहू, किशोर साहू, राजीव रंजन मिश्रा, सागर वर्मा, रविंद्र
वर्मा, लंकेश सिंह सहित कई लोगों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा
कि उन्होंने हिंदुओं की आस्था को ध्यान में रखते हुए शोभायात्रा की अनुमति दी, जो
अत्यंत ही स्वागत योग्य कदम है।
इस बैठक में कैलाश केसरी, बाबूलाल ठाकुर, राम अनुज सिंह, राज किशोर, प्रकाश चंद्र
सिन्हा, राहुल सिन्हा चंकी, अभिषेक चौधरी, अमित सोनी, राकेश सिंह, पवन झा, अखिलेश
राय, शेरू सिंह, नमन भरतिया, रोहन सिंह, करण सिंह, विनय सिंह, आकाश रजक, राहुल
रजक,मोहित रजक, आशीष रजक, अर्जुन सिंह सहित सैकड़ों रामभक्त शामिल हुए।
(अपडेटेड: 30 मार्च 2022, 19:38 IST)
(विशेष खबर ब्यूरो)
Search The Web