रंगीलो राजस्थान: जेसीआई राँची के जेसीरेट्स ने गणगौर उत्सव की मचाई धूम
राजस्थान की संस्कृति को राँची के मोरहाबादी में किया प्रदर्शित
गणगौर उत्सव के दौरान उपस्थित जेसीरेट्स
राँची:
रंगीलो राजस्थान दिवस के अवसर पर जेसीआई राँची के जेसीरेट्स ने राँची के
मोरहाबादी स्थित संगम गार्डन में गणगौर उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ
(देखें
वीडियो) मनाया। इस अवसर पर कई तरह के रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और
इस भव्य समारोह में छोटे बच्चों से लेकर बड़े लोगों तक ने खूब उत्साह के साथ हिस्सा
लिया। इस कार्यक्रम में कई बड़े कलाकारों ने अपनी कला बिखेरकर लोगों को मंत्रमुग्ध
कर दिया।
बता दें कि गणगौर उत्सव मारवाड़ी समाज में मनाया जाने वाला एक बहुत बड़ा उत्सव है।
जेसीरेट्स ने इस उत्सव को बहुत ही भव्य तरीके से मनाया। इस उत्सव में बाहर से आए कई
बड़े कलाकारों ने शिरकत की और अपनी कला का प्रदर्शन किया। नृत्य मंडली ने घूमर
नृत्य की प्रस्तुति दी और ढोल वादकों ने ढोल बजाकर सबका मन मोह लिया।
इस मेले में प्रदर्शनी भी लगाई गई थी, जिसमें कई लोगों ने अपने-अपने स्टॉल लगाए थे।
लोगों ने आकर्षित होकर अपने मनपसंद सामानों की खरीदारी भी की। इस कार्यक्रम के
दौरान बच्चों के लिए भी विशेष आयोजन किया गया था। यहाँ राजस्थान को ध्यान में रखते
हुए मनमोहक राजस्थानी सजावट, कार्यक्रम और भोजन की व्यवस्था की गई थी। देख कर ऐसा
लग रहा था मानो पूरा संगम गार्डन ही राजस्थान में तब्दील हो गया हो।
राजस्थानी तौर-तरीके से तैयार होकर आए लोग
बड़े ही आकर्षक लग रहे थे। यहाँ नृत्य का मुकाबला भी रखा गया था, जिसमें हर वर्ग के
लोगों ने नृत्य कर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गई। इस
कार्यक्रम को सफल बनाने में कई लोग का हाथ रहा।
इस कार्यक्रम में जेसीरेट शीतल, नीमा, अनीता, पायल, राखी, मेघा, कंचन, प्रमिला, सीमा,
प्रेमा, ममता, भावना, रश्मि धानुका, रश्मि ढेलिया, जेसी सौरभ शाह, विनय मंत्री सहित
कई अन्य जेसीरेट्स और जैसी उपस्थित थे।
(अपडेटेड: 30 मार्च 2022, 18:46 IST)
(विशेष खबर ब्यूरो)
Search The Web