बच्चों का उत्थान: 'भविष्य संवारने में कोचिंग संस्थानों की भूमिका भी है महत्वपूर्ण'
धनबाद की हाउसिंग कॉलोनी में हुआ उत्थान आईएएस एकेडमी का उद्घाटन
उत्थान आईएएस एकेडमी का हुआ उद्घाटन
धनबाद: बच्चों के भविष्य के निर्माण
में जिस प्रकार स्कूल और कॉलेज जैसे संस्थान उल्लेखनीय भूमिका निभाते हैं, उसी
प्रकार बच्चों का भविष्य संवारने में कोचिंग संस्थानों की भूमिका भी अत्यंत
महत्वपूर्ण होती है। सिविल सर्विसेज की तैयारी करवाने के लिए कोचिंग संस्थानों को
भी बहुत परिश्रम करना पड़ता है। बच्चों को मिलने वाली सफलता के पीछे इन संस्थानों के
परिश्रम का भी बड़ा हाथ होता है।
आईआईटी-आईएसएम के डीन प्रोफेसर धीरज कुमार ने उपरोक्त बातें कहीं। वे धनबाद की
हाउसिंग कॉलोनी में सिविल सर्विसेज की तैयारी करवाने के लिए उत्थान आईएएस एकेडमी का
उद्घाटन करने के बाद अपने उद्गार व्यक्त कर रहे थे। उनके साथ ही संस्थान के संरक्षक
एवं वरिष्ठ शिक्षाविद एसके झा ने भी संस्थान के उद्घाटन के लिए फीता काटा।
प्रो. धीरज कुमार ने सिविल सर्विसेज की परीक्षाओं में कोचिंग संस्थानों की भूमिका
महत्व बताते हुए कहा कि हर कोचिंग संस्थान चाहता है कि वहाँ पढ़ने वाले सफलता के झंडे
गाड़ते हुए आगे बढ़ें। उन्होंने उम्मीद जताई कि आईआईटी-आईएसएम के बच्चे उत्थान आईएएस
एकेडमी में पढ़ने के बाद सिविल सर्विसेज की परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे।
संस्थान के निदेशक अविनाश कुमार सिंह ने कहा कि उत्थान आईएएस एकेडमी धनबाद के बच्चों
को सिविल सर्विसेज की तैयारी करवाने के लिए कृतसंकल्पित है। उन्होंने कहा कि इन
परीक्षाओं के दौरान बच्चों को जिन आधारभूत सुविधाओं की आवश्यकता होती है, संस्थान
उन सुविधाओं को उपलब्ध करवाएगा।
उन्होंने कहा कि उत्थान आईएएस एकेडमी में
बच्चों को दिल्ली जैसे शहरों की सुविधाएँ प्रदान की जाएँगी। बच्चों के पढ़ने के लिए
लाइब्रेरी एवं उनकी प्रैक्टिस के लिए टेस्ट सीरीज की सुविधा उपलब्ध होगी। साथ ही
संस्थान द्वारा विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिए योग्य व अनुभवी शिक्षकों की भी
सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
अविनाश कुमार सिंह ने संस्थान की ओर से अप्रैल माह के प्रथम 15 दिनों तक सिविल
सर्विसेज के लिए एक मेरिट टेस्ट के आयोजन की घोषणा करते हुए कहा कि बच्चे इसमें
हिस्सा लेकर सिविल सर्विसेज के प्रति अपने रुझान की जाँच कर सकते हैं। इसमें चयनित
सफल उम्मीदवारों को संस्थान की ओर से छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी।
इस अवसर पर धनबाद कोचिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष एमके सिंह, महासचिव विकास तिवारी,
डेविड, राजेश, सैंडी, रवि, रविंद्र, पीयूष, राजवीर, सूरज सहित अनेक शिक्षाविदों ने
अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
(अपडेटेड: 28 मार्च 2022, 15:28 IST)
(विशेष खबर ब्यूरो)
Search The Web