भाजपा का उत्साह: चार राज्यों की जीत पर अभी भी मना रहे हैं जश्न
राँची की उपमहापौर आशा लकड़ा के नेतृत्व में विजय उत्सव
भाजपा का जारी है जश्न
राँची: चार राज्यों में जीत से उत्साहित भारतीय जनता पार्टी लगातार जश्न पर जश्न मनाने में लगी हुई है। इसी क्रम में भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री सह राँची की महापौर आशा लकड़ा के नेतृत्व में भाजपा की जीत एवं बहुमत की सरकार बनने को लेकर विजय उत्सव एवं सरहुल का जश्न मनाया गया। इस मौके पर जमकर रंग और गुलाल उड़े। इस कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने 4 राज्यों में भाजपा की जीत को जनता की जीत बताया।
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में कांके के विधायक समरी लाल, पूर्व सांसद रविंद्र राय, प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू, पार्टी नेता अभिषेक सिंह राठौड़, सांसद प्रतिनिधि कुमुद झा, पीयूष आनंद, प्रिया सिन्हा, ज्योति शंकर साहू सहित कई अन्य लोग भारी संख्या में मौजूद थे।
(अपडेटेड: 28 मार्च 2022, 14:36 IST)
(विशेष खबर ब्यूरो)
Search The Web