December 23, 2024

VisheshKhabar.Com

विशेष खबर – रखे सबपर नजर!

सनसनी : Love Affair में बाधा बन रहे पति को पत्नी ने ही दी ऐसी खौफनाक सजा

सनसनी : प्रेम प्रसंग में बाधा बन रहे पति को पत्नी ने ही दी ऐसी खौफनाक सजा, पूरे इलाके में मच गया हड़कंप

Haryana News : प्रेम प्रसंग (Love Affair) की गिरफ्त में इंसान इतना नीचे गिर जाता है कि उसे न सही-गलत का ध्यान रहता है और न ही किसी रिश्ते का अहसास होता है। ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला हरियाणा के सिरसा से सामने आया है। यहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की नृशंस हत्या कर दी।

इस सनसनीखेज वारदात के सामने आते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। अपने प्रेमी के लिए प्रेम में अंधी हो चुकी पत्नी ने पहले तो अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की गला दबाकर हत्या कर दी, फिर इस हत्या को दुर्घटना का रूप देने के कोशिश भी की।

Love Affair Crime

पुलिस ने बताया कि हरियाणा के सिरसा में एक महिला ने प्रेम प्रसंगों में बाधक बने पति की गला दबाकर हत्या कर दी। फिर इस हत्या को दुर्घटना दिखाने के लिए शव को सड़क पर फिंकवा दिया। गांव मौजूखेड़ा क्षेत्र में हाइवे पर शव पड़े होने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू की। जांच में पता चला कि व्यक्ति का गला दबाया गया है और गले पर दबाए जाने के निशान मिले। जांच में मृतक की पहचान गांव नरेलखेड़ा निवासी छिंद्र सिंह के रूप में हुई। छिंद्र सिंह के भाई गुरदीप सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया।

Love Affair News

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि गांव मौजूखेड़ा के खेतों में ले जाकर छिंद्र सिंह का गला दबाया गया और हत्या को दुर्घटना दिखाने के उद्देश्य से शव को हाइवे पर डाल दिया गया। अधिक छानबीन करने पर पता चला कि छिंद्र सिंह की पत्नी गगनदीप कौर के डिंग मंडी के व्यक्ति के साथ प्रेम प्रसंग थे।

पुलिस के अनुसार गगनदीप कौर ने प्रेम-प्रसंगों में बाधा बनने पर छिंद्र सिंह की हत्या करने की योजना बनाई। इसके लिए गगनदीप ने अपने चार साथियों की सहायता ली। उसने इन्हीं चार साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।

Love Affair News In Haryana

सीआईए और डिंग थाना की संयुक्त टीम ने मृतक की पत्नी गगनदीप के साथ ही उसके दो साथियों सूरज निवासी डिंग मंडी और रणबीर सिंह निवासी डिंग मंडी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में दो अन्य आरोपियों की भी पहचान कर ली गई है। पुलिस का दावा है कि शीघ्र ही दोनों अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

डीएसपी विकास कृष्ण ने बताया कि मृतक की पत्नी गगनदीप के प्रेम संबंध थे और छिंद्र सिंह को इसका संदेह हो गया था। इसी कारण गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया गया। फिलहाल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और शीघ्र ही शेष दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

-विशेष खबर ब्यूरो


हमारा सहयोग करें:

आपके प्रिय संस्थान ‘विशेष खबर’ को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए आपकी ओर से आर्थिक सहयोग की अत्यंत आवश्यकता है।

Support PhonePe Vishesh Khabar

Mobile No: 8709191090
UPI ID: 8709191090@ybl

कृपया ऊपर दिए गए विवरण का उपयोग करके हमें आर्थिक सहयोग करें।

धन्यवाद।


कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।