April 10, 2025

VisheshKhabar.Com

विशेष खबर – रखे सबपर नजर!

समाज सत्ता ने Tirupati Balaji मंदिर के प्रसादम विवाद पर खोला बड़ा मोर्चा!

समाज सत्ता ने तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसादम विवाद पर खोला बड़ा मोर्चा, कहा – जानबूझकर हुई आस्था के साथ खिलवाड़!

Tirupati Balaji News : देश की संस्कृति और राजनीति को सुधारने में लगे संगठन समाज सत्ता ने तिरुपति बालाजी मंदिर में हिंदुओं की आस्था के साथ हुए खिलवाड़ पर बड़ा हमला बोला है। समाज सत्ता की यह प्रतिक्रिया तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में पशु चर्बी की मिलावट का खुलासा होने के बाद आई है।

बता दें कि पिछले दिनों आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में पशु चर्बी होने का दावा किया था। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ा और जांच में पता चला कि मंदिर के लड्डू वाले प्रसाद में उपयोग किए जा रहे घी में पशु की चर्बी की मिलावट हुई है।

Tirupati Balaji Temple Row

समाज सत्ता के संस्थापक एवं पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. विवेक पाठक ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आज हर तरफ सनातन हिंदू धर्म को भ्रष्ट करने का खतरनाक षड्यंत्र चल रहा है। इसका पुरजोर विरोध होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि तिरुपति बालाजी मंदिर में हिंदुओं की आस्था के साथ जिस तरह का खिलवाड़ हुआ है, उसे लेकर हर सनातनी हिंदू के मन में क्रोध और आक्रोश उत्पन्न होना स्वाभाविक है। फिर भी आज देश का हिंदू समाज थोड़ा-बहुत प्रदर्शन करने के बाद शांत होता दिखाई दे रहा है।

Tirupati Balaji Prasadam Row

डॉ. विवेक पाठक ने कहा कि आज चारों तरफ से हिंदू धर्म पर हमला हो रहा है। हालत यह हो गई है कि हिंदुस्तान में ही हिंदुओं पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं। लगभग सभी राजनीतिक दल तुष्टीकरण में जुटे हैं। यह सनातन संस्कृति के लिए विनाशकारी संकेत है।

उन्होंने कहा कि यह तथाकथित सेक्युलरवाद का ही परिणाम है कि आज हिंदुओं को पंगु बना दिया गया है। यह हिंदू समाज ही है, जो अपने धर्म के विरुद्ध हो रहे इस भयंकर षड्यंत्र के बावजूद देश को शांत बनाकर रखे हुए है।

Tirupati Balaji Conspiracy

समाज सत्ता के संस्थापक एवं पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. विवेक पाठक ने कहा कि हिंदुओं के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद के नाम पर जिस तरह का भयंकर षड्यंत्र हुआ है, यदि ऐसा किसी दूसरे समुदाय के साथ हुआ होता, तो अब तक तो देश में आग लगा दी गई होती।

उन्होंने कहा कि इस घटना की पूरी तरह से जांच होनी चाहिए और दोषियों के विरुद्ध देशद्रोह और धर्मद्रोह का मामला दर्ज कर कठोरतम कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने हिंदू समाज से सनातन धर्म की रक्षा हेतु आगे आने का आह्वान भी किया।

Samaaj Sattaa On Tirupati Balaji Row

पूरा वीडियो देखें:

समाज सत्ता के बारे में बताते हुए डॉ. विवेक पाठक ने कहा कि यह देश का एकमात्र ऐसा संगठन है, जिसका उद्देश्य शासन (सरकार) में समाज की वास्तविक भागीदारी सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है समाज के लिए, समाज के द्वारा, समाज का शासन।

उन्होंने कहा कि देश को भय, भूख और भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए सबसे पहले भारत को वास्तव में ‘भारत’ बनाना होगा। एक ऐसा भारत, जो ‘जल, जंगल, जमीन, जीव और जगदीश’ की अवधारणा के अनुरूप हो। एक ऐसा भारत, जो आर्थिक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध, शक्तिशाली और स्वावलंबी बने। समाज सत्ता एक ऐसे भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है।

-विशेष खबर ब्यूरो


हमारा सहयोग करें:

आपके प्रिय संस्थान ‘विशेष खबर’ को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए आपकी ओर से आर्थिक सहयोग की अत्यंत आवश्यकता है।

Support Vishesh Khabar

Mobile No: 8709191090
UPI ID: 8709191090@ybl

कृपया ऊपर दिए गए विवरण का उपयोग करके हमें आर्थिक सहयोग करें।

धन्यवाद।


कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।