December 23, 2024

VisheshKhabar.Com

विशेष खबर – रखे सबपर नजर!

Manipur Violence को लेकर समाज सत्ता ने प्रधानमंत्री से पूछा - कहां थे आप?

मणिपुर हिंसा को लेकर समाज सत्ता ने प्रधानमंत्री से पूछा – कहां थे आप? आपको यूक्रेन तो दिखा, लेकिन मणिपुर क्यों नहीं?

Delhi News : देश की राजनीति को नई दिशा देने में जुटे संगठन समाज सत्ता ने मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तीखे सवाल किए हैं। संगठन ने पूछा है कि आखिर प्रधानमंत्री को यूक्रेन तो दिखा, लेकिन मणिपुर की हिंसा क्यों नहीं दिखी।

समाज सत्ता के संस्थापक एवं पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. विवेक पाठक ने देश के अलग-अलग हिस्सों में हो रहे अपराध और मणिपुर हिंसा को लेकर कहा कि आखिर ऐसा क्या है जो प्रधानमंत्री और गृह मंत्री अपने ही देश के मामलों पर चुप्पी साध लेते हैं।

Manipur Violence News

डॉ. विवेक पाठक ने पूछा कि क्या मणिपुर हिंसा की अनदेखी करते हुए उसे जानबूझकर जलने दिया गया? इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी रहस्यमयी नजर आती है।

उन्होंने कहा कि मणिपुर अपने ही देश का अभिन्न अंग है, किसी दूसरे देश का हिस्सा नहीं। फिर भी अपने ही देश के एक इतने महत्वपूर्ण राज्य की अनदेखी करने का आखिर क्या औचित्य है।

Manipur Violence And Politics

समाज सत्ता के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. विवेक पाठक ने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच लंबे समय से युद्ध चल रहा है। लगता है कि प्रधानमंत्री को अपने राज्य मणिपुर की तुलना में यूक्रेन अधिक प्यारा लगता है।

उन्होंने कहा कि रूस और यूक्रेन का युद्ध तो पूरी दुनिया देख रही है, लेकिन हमारे ही पूर्वोत्तर का राज्य मणिपुर हिंसा की आग में झुलस रहा था। ऐसे में प्रधानमंत्री मणिपुर की अनदेखी करते हुए यूक्रेन के दौरे पर चले गए, इसका आखिर क्या मतलब है।

Manipur Violence Ignored

डॉ. विवेक पाठक ने पूछा कि आखिर ऐसी कौन सी बात थी, जो हमारे प्रधानमंत्री को मणिपुर के मामले पर बोलने से रोक रही थी। आखिर ऐसी कौन सी बात थी, जिसके कारण मणिपुर की हिंसा को रोकने के लिए तत्काल कदम नहीं उठाए गए।

उन्होंने कहा कि मणिपुर में दो समुदाय आपस में लड़-झगड़ रहे थे, लेकिन उन्हें रोकने और समझने के लिए तत्काल कोई कदम नहीं उठाया गया। क्या प्रधानमंत्री और गृह मंत्री वहां के हालात नहीं देख रहे थे। या वहां की स्थिति पर उनकी नजर नहीं थी।

Manipur Violence Intelligence Input

डॉ. पाठक ने तीखा हमला करते हुए कहा कि क्या मणिपुर मामले पर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को खुफिया इनपुट नहीं मिल रहा था। आखिर क्यों उन्होंने मणिपुर के मुद्दे को हल्के में लिया।

उन्होंने कहा कि मणिपुर में समुदायों के बीच हिंसा होती रही, मणिपुर जलता रहा, लेकिन वह प्रधानमंत्री को नहीं दिखा। दूसरी तरफ जलता हुआ यूक्रेन और रूस उन्हें दिखा। यहां तक की प्रधानमंत्री यूक्रेन के दौरे पर भी चले जाते हैं, लेकिन मणिपुर की आग बुझाने उन्हें जरूरी नहीं लगा। देश की जनता सब कुछ देख रही है और यही कारण है कि अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार से जनता का भरोसा डगमगाने लगा है।

समाज सत्ता के बयान का पूरा वीडियो देखें:

Samaaj Sattaa On Manipur Violence

समाज सत्ता के बारे में बताते हुए डॉ. विवेक पाठक ने कहा कि यह देश का एकमात्र ऐसा संगठन है, जिसका उद्देश्य शासन (सरकार) में समाज की वास्तविक भागीदारी सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है समाज के लिए, समाज के द्वारा, समाज का शासन।

उन्होंने कहा कि देश को भय, भूख और भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए सबसे पहले भारत को वास्तव में ‘भारत’ बनाना होगा। एक ऐसा भारत, जो ‘जल, जंगल, जमीन, जीव और जगदीश’ की अवधारणा के अनुरूप हो। एक ऐसा भारत, जो आर्थिक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध, शक्तिशाली और स्वावलंबी बने। समाज सत्ता एक ऐसे भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है।

-विशेष खबर ब्यूरो


हमारा सहयोग करें:

आपके प्रिय संस्थान ‘विशेष खबर’ को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए आपकी ओर से आर्थिक सहयोग की अत्यंत आवश्यकता है।

Support Vishesh Khabar

Mobile No: 8709191090
UPI ID: 8709191090@ybl

कृपया ऊपर दिए गए विवरण का उपयोग करके हमें आर्थिक सहयोग करें।

धन्यवाद।


कम खर्च में अपनी खूबसूरत वेबसाइट बनवाएं। यहां क्लिक करें।